MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, इस तारीख तक ठंड दे सकती है दस्तक

MP weather: एमपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी में देरी हो चुकी है और मानसून की वापसी में अभी भी देरी हो रही है, जिसके चलते त्योहारी सीजन में भी एमपी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली। उज्जैन में सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिली, वहीं भोपाल में भी दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके अलावा छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश जारी रही, जिसके चलते कई इलाके पानी से लबालब हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अलावा रतलाम, धार, आगर मालवा, उज्जैन, गुना और शाजापुर में भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उज्जैन के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि इंदौर, देवा, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, दामो जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई अन्य जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र के साथ-साथ मानसून की द्रोणिका भी सक्रिय है।

इसके चलते इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही हैं और बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आपको बता दें कि इस साल मप्र में औसतन 44.1 इंच बारिश दर्ज की गई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है।

मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि फिलहाल मानसून मप्र से जाते-जाते भी जमकर बरस रहा है। मप्र से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए देखते रहिए UPI।

Leave a Comment