मध्य प्रदेश मौसम विभाग में प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और बिजली की संभावना जताई है 20 अक्टूबर से प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड दस्तक दे देगी – MP Weather
MP weather: मध्य प्रदेश में मानसून धीमी गति से लौटता हुआ नजर आ रहा है. मानसून को अब तक विदा हो जाना चाहिए था लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि मानसून को पूरी तरह से लौटने में अभी समय लगेगा और इसी संबंध में मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने खासकर मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, खासकर उन जिलों के लिए जो महाराष्ट्र की सीमा से लगते हैं, जिनमें हरदा, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं.
इन सभी जिलों में आपको बता दें कि येलो अलर्ट है. येलो अलर्ट का मतलब है कि यहां हल्की से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी मानना है कि भले ही बाकी एमपी में ग्रीन अलर्ट है लेकिन सभी जगहों पर बादल छाए रहेंगे. तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है लेकिन तेज हवाएं चलने की संभावना है खासकर ठंडी हवाएं और इसके साथ ही आपको बता दें कि बिजली गिरने की भी संभावना है. यानी मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि पूरे मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. खासकर भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में बारिश देखने को मिल सकती है। ग्वालियर चंबल संभाग में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन बादल हर जगह छाए रहेंगे। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने विंध्य क्षेत्र में धूप खिलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक सप्ताह के बाद मध्य प्रदेश से मानसून पूरी तरह से निकल जाएगा, जिसके बाद मध्य प्रदेश में ठंड दस्तक देती नजर आएगी, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम को लेकर जो भी अपडेट होगा,
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP Weather
धूप खिली रहेगी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप निकली रहेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।