MP Mansoon Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है बीते 10 वर्ष में छठवीं बार दशहरे पर बारिश गरज – चमक और आंधी चली है प्रदेश में आज इंदौर सहित 27 जिलों में बारिश का अनुमान है अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक के अलर्ट जारी है
गुना और उज्जैन में मॉर्निंग से बारिश शुरू है. धार जिले के मनावर में देर रात करीब डेढ़ घंटा बारिश हुई है मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के 46 जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है पर दो सिस्टम एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. अक्टूबर में दशहरा मनाया जाता है तब बारिश के आसार बनते हैं राजधानी भोपाल में दशहरा पर 10 साल में पांचवीं बार बारिश हुई है हालांकि इस बार सिर्फ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली बीते 2 साल में इतनी बारिश हुई थी कि पेट्रोल डालकर रावण और कुंभकरण का पुतला जलाना पड़ा था। इस वर्ष शिवनी मालवा में रावण दहन ही स्थगित कर दिया गया इंदौर के छावनी मैदान में कीचड़ के वजह से रावण दहन नहीं हुआ
कैसा रहेगा मौसम -MP Mansoon
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के द्वारा दैनिक भास्कर को बताया गया कि अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के कारण मानसून ट्रफ की सक्रियता है जिस कारण से दक्षिणी पश्चिमी हवाएं उज्जैन ग्वालियर इंदौर जबलपुर नर्मदा पुरम और शहडोल संभाग में नमी पहुंच रही है और बारिश हो रही है 15 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है
यहां ऐसा रहेगा आज का मौसम – MP Weather
धूप खिली रहेगी
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, आगर- मालवा, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज- चमक और बारिश वाला मौसम रहेगा।
46 जिलों से मानसून विदा हुआ
मध्य प्रदेश के 46 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। 2 अक्टूबर शिवपुरी ग्वालियर भिंड दतिया और श्योपुर, 5 अक्टूबर को टीकमगढ़ मंदसौर अगर भोपाल अशोक नगर शाहजहांपुर अलीराजपुर इंदौर खंडवा हरदा नर्मदा पुरम दमोह सागर देवास उज्जैन रतलाम छतरपुर पन्ना नर्मदा पुरम हरदा राजगढ़ गुना जिले शामिल है, 11 अक्टूबर को अनूपपुर नरसिंहपुर रीवा मऊगंज मैहर सीधी सतना सिंगरौली शहडोल कटनी और जबलपुर शामिल है
अगले 3 दिन में पूरी तरह लौटेगा मानसून
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिन 13, 14 और 15 अक्टूबर तक प्रदेश में गरज चमक और हल्की बारिश के साथ अलर्ट जारी है जिसके बाद मध्य प्रदेश से मानसून पूरी तरह से चला जाएगा
अगले हफ्ते तक बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह यानी 19 अक्टूबर से प्रदेश में शरद बढ़ने का अनुमान है रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकता है हालांकि दिन के तापमान में 33 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है अक्टूबर के आखिरी दिन में तापमान में गिरावट हो सकती है।