मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, विंध्य – महाकौशल में अगले 24 घंटे पड़ सकते है भारी – MP Weather

MP weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी में देरी हो गई है। मानसून की विदाई में देरी हो रही है जिसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बता दें कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगर ग्वालियर चंबल क्षेत्र को हटा दिया जाए तो पूरे मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है यानी पूरे मध्य प्रदेश में हल्की बौछारें देखने को मिलेंगी।

ऐसा भी कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में हमेशा विजयादशमी के मौके पर बारिश होती है लेकिन फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ महाकौशल क्षेत्र ही नहीं बल्कि विंध्य मध्य भोपाल नर्मदापुरम और ग्वालियर चंबल का कुछ हिस्सा जिसमें गुना, राजगढ़ और विदिशा क्षेत्र शामिल हैं इन सभी इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सभी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मध्य प्रदेश में बारिश होगी और जिस तरह से लगातार बौछारें पड़ रही हैं या हल्की बारिश हो रही है, उससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि मानसून के जाने के बाद मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन अगले 24 से 48 घंटे तक मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather

धूप खिली रहेगी

ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में तेज धूप निकल सकती है।

हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की गरज-चमक, बारिश और तेज हवा चल सकती है।

12 अक्टूबर को बूंदाबांदी के आसार

धूप खिली रहेगी

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी।

हल्की बारिश और गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में गरज- चमक, हल्की बारिश वाला मौसम रहेगा।

Leave a Comment