Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन त्यौहार पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है मध्य प्रदेश रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए रेलवे यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. मध्य प्रदेश के कई रूटों में सिर्फ एक दिन के लिए रिटर्न चलेंगे तो आईए जानते हैं रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन किस रूट पर चलेगी
इसलिए लिया फैसला Rakshabandhan Special Train
त्यौहार का सीजन चल रहा है लोग देश प्रदेश से अपने घर आ जा रहे हैं. हर साल यात्रियों की इतनी ज्यादा संख्या देख अब रेलवे फेस्टिवल सीजन ट्रेन चलाने का प्लान कर रहा है. इसमें प्रदेश के कई रूटों पर रेल यात्रियों को रक्षाबंधन त्यौहार पर बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे के निर्णय के मुताबिक रीवा- रानी कमलापति – रीवा के बीच 22 बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है और यह ट्रेन सिर्फ एक दिन ही चलेगी
रीवा – रानी कमलापति – रीवा रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन संख्या 02190/02189. रक्षाबंधन पर यात्रियों को सुविधा के लिए 17 अगस्त 2024 को रीवा रानी कमलापति रीवा के बीच एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी यह गाड़ी राजधानी भोपाल के मंडल, बिना, विदिशा स्टेशन पर हाल्ट लेकर चलेगी.
यह ट्रेन का निर्धारित रूट
ट्रेन नंबर 02190 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अगस्त शनिवार रीवा स्टेशन से 12:30 से निकलेगी मार्ग के स्टेशन से होते हुए 18:45 बजे बिना 19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22 .15 बजे प्रस्थान कर 23.8 बजे अगले दिन 00.20 बजे बिना पहुंचकर अन्य स्टेशन से होते हुए सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी
यात्रा के दौरान यह हॉल्ट रहेंगे
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में मैहर, सतना ,कटनी, मुड़वारा दमोह, सागर, बीना ,विदिशा स्टेशन पर रखेंगे जिन्हें हफ्ते को इन शहरों या उसके आसपास के क्षेत्र में जाना है तो यहां से एक स्पेशल ट्रेन ले सकते हैं।
रेलवे के इस निर्णय से कई यात्रियों को लाभ होगा इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी,01 जनरेटर कार और 01 SLRD सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे.