Rau IAS case: देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राऊ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हुई. MCD के जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है वहीं पुलिस ने मामले को लेकर सोमवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया अब तक इस मामले में कुल 7 लोगों को अरेस्ट किया है
AAP मुख्यालय के पास बीजेपी ने प्रदर्शन किया भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि एमसीडी ने AAP बहुमत है, मेयर भी आम आदमी पार्टी का है यह घटना एमसीडी के लापरवाही के चलते हुई है कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन भी चलाए हैं
AAP कार्यकर्ताओं ने सचिवालय गेट के बाहर बीजेपी और एमसीडी कमिश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं का कहना है कि एमसीडी कमिश्नर की नियुक्ति गृह मंत्रालय करता है लेकिन यहां कमिश्नर की लापरवाही के चलते जल भरा और छात्रों की मौत हुई.
वही ,कोचिंग सेंटर के पास छात्र भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं दिल्ली के LG वीके सक्सेना आज उनसे मिलने पहुंचे एमसीडी ने दिल्ली के 13 कोचिंग सेंटर भी सील किए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान का एक सेंटर भी शामिल है यह सेंटर नेहरू बिहार के वर्तमान माल के बेसमेंट में चल रहा था. (Rau IAS case)
Rau IAS case पुलिस ने कार चालक को क्यों पकड़ा
ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि आज गिरफ्तार हुए लोगों में वह शामिल है जिसने कोचिंग के सामने तेजी से कार चलाई थी. उसकी SUV को भी जप्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि तेज कार के चलते पानी का प्रेशर बढ़ा और बेसमेंट टूट गया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के बाद बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भरा और स्टूडेंट डूबने लगे
ओल्ड राजेंद्र नगर के नाले के आसपास बुलडोजर से अतिक्रमण हटाए गए वहीं एमसीडी ने भी एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है इसके अलावा कोचिंग के छात्र लगातार दूसरे दिन एमसीडी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका कोचिंग हादसे को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच याचिका में छात्र की सुरक्षाओं को लेकर गाइडलाइन नियम बनाने और हादसे पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई याचिका कर्ता ने दिल्ली सरकार एमसीडी और राऊ आईएएस कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है
हाई कोर्ट की रिटायर्ड जज की निगरानी में घटना की जांच करने की मांग की गई है साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को सुरक्षा गाइडलाइन बनाने की बातें कही गई है
घटना के बाद से अब तक एक्शन
इस मामले में कोऑर्डिनेटर और मालिक सहित सात लोगों की गिरफ्तारी हुई। मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है और 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है
पुलिस के द्वारा घटना को लेकर BNS की धारा 105, 106(1), 290,152 और 35 के अंतर्गत FIR दर्ज की इसके अलावा पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। MCD के कमिश्नर सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि एमसीडी ने एक जूनियर इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया है. (Rau IAS case)