Rewa Airport: पीएम मोदी आज 3:00 बजे के बीच बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण करेंगे इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ,रीवा के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल सांसद जनार्दन मिश्रा मचीय कार्यक्रम के दौरान सम्मिलित रहेंगे। रीवा कलेक्टर के मुताबिक चोरह़टा हवाई पट्टी का विस्तार कर रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी के चलते अब तक हेलीकॉप्टर और छोटे विमान ही उतार सकते थे पर अब हवाई सेवाओं में वृद्धि हुई है
बता दें कि एयरपोर्ट बनने के लिए शिलान्यास 15 फरवरी 2023 में किया गया था। इस निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी दी गई थी। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने लगभग डेढ़ वर्ष में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया इस निर्माण के लिए 102 हेक्टेयर की जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई जिसमें से उमरी, चोरहटा, अगड़ला, पतेरी की जमीन शामिल है। लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाज का आवागमन शुरू किया गया।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया कि विंध्य विकास के नए आयाम दिए जाएंगे डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे विंध्य विकास को नई उड़ान मिलेगी और औद्योगिक संस्कृत ,गतिविधियों पर्यटन कृषि आधार उद्योगों का स्थापना होगा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि होगी
यह प्रदेश का 6 वा एयरपोर्ट है जिसे डीजीसीए के द्वारा लाइसेंस मिला है। जबलपुर, इंदौर, भोपाल, खजुराहो और ग्वालियर के बाद अब रीवा राज्य का 6वा़ एयरपोर्ट है जिसे डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (DGCA ) के द्वारा लाइसेंस दिया है जिसका लाभ रीवा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों को भी मिलेगा
अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था यह प्लान – Rewa Airport
अथॉरिटी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट को अगले 50 वर्षों में ध्यान रखकर तैयार किया गया है यह हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना किसी असुविधा के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे रीवा पहले से बनाए गए रिंग रोड के कारण सीधी और सतना जिले के यात्रियों को आना जाना काफी बढ़ गया है
विंध्य की 29 बड़ी इकाइयां सिंगरौली का पावर प्लांट बेहतरीन हाईवे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी संजय नेशनल पार्क मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट बांधवगढ़ नेशनल पार्क खूबसूरत जलप्रपात श्री राम की तपो स्थल चित्रकूट मैहर की मां शारदा और सीमेंट के बड़े उद्योग होने के कारण रीवा एयरपोर्ट का महत्व और भी बड़े जाएगा । आज पीएम मोदी करेंगे Rewa Airport का लोकार्पण
450 करोड़ रुपए की लागत
102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।
30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रनवे ।
रनवे के दोनों तरफ 3.5 मीटर के दो शेल्टर।
यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान ।
भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं शुरू होंगी।
जनरेटिव एआई की सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध।