Rewa News: रीवा-मिर्जापुर वाया हनुमना रेलवे की सौगात, सांसद ने उठाई आवाज, जाने कब से होगा काम शुरू

Rewa News today: लोकसभा में शून्य काल के दौरान रीवा संसदीय सीट से सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा मिर्जापुर रेलवे परियोजना की मांग रखी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सांसद की इस मांग से मध्य प्रदेश का नया जिला मऊगंज – हनुमना को भी लाभ प्राप्त होगा। सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” आज शून्य काल के दौरान रीवा -मिर्जापुर वाया हनुमना रेलवे लाइन का कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की बात रखी

लोकसभा में रीवा – मिर्जापुर रेलवे परियोजना की मांग

लोकसभा में रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा रीवा मिर्जापुर वाया हनुमान रेलवे परियोजना की बात आगे राखी उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हमारा बहुत पिछड़ा क्षेत्र है।

और यह सुविधाओं से वंचित क्षेत्र है. उन्होंने कहा इससे पहले रीवा मिर्जापुर वाया सिंगरौली से सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और डीजीआर बनाने की मांग की जा रही है. (Rewa News)

कई किलोमीटर दूर से चमक रही रीवा की यह मंदिर, सोने जैसे धातु से सजाया गया, जानिए कहां है स्थिति

Rewa News विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण

लोकसभा स्पीकर से अनुरोध करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है. सांसद ने कहा कि सिंगरौली सतना रीवा के बीच बहुत बड़े-बड़े सीमेंट प्लांट है. पावर हब है.

बनारस के लोग प्रयागराज से होकर आगे की तरफ बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह रेलवे लाइन होती है तो बनारस मिर्जापुर रीवा सतना कॉन्टेक्ट करेगी.

उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री से आग्रह है कि इस परियोजना पर बजट बनाए ताकि रीवा – मिर्जापुर वाया हनुमान रेलवे लाइन का निर्माण कराया जाय

रीवा मिर्जापुर रेलवे का कब से होगा काम शुरू

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा लोकसभा शून्य काल के दौरान रीवा मिर्जापुर वाया हनुमान रेलवे की मांग उठाई गई है. हालांकि लोकसभा में यह केवल एक मांग और बजट के अनुरूप प्रदर्शित किया गया है.

इस परियोजना पर रेल मंत्री के द्वारा बजट बनाया जाएगा जिसमें अभी समय लग सकता है. अगर इस परियोजना का बजट बनता भी है तो कुछ वर्ष लग सकते हैं इस परियोजना में

वीडियो यूट्यूब से लिया गया है

विकास की ताक में नया जिला मऊगंज

4 मार्च 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ फिर लोकसभा चुनाव तब तक मऊगंज की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया

हालांकि शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव के बीच मऊगंज पहुंचे उन्होंने कई वादे किए थे. इसके बाद सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर लोकसभा में मऊगंज को रेलवे देने की सौगात की बात कही है.

कहां जा रहा है कि अगर यह रेलवे परियोजना मऊगंज को मिलती है तो नया जिला विकास के बड़े आयाम में पहुंच जाएगा और यहां रोजगार और व्यवसाय के कई रास्ते खुल जाएंगे. (rewa News)

Leave a Comment