रीवा – मुंबई के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में लग सकता है ग्रहण, फिर सांसद जनार्दन मिश्रा का आया जबाव – Rewa News

Rewa News: रीवा शहर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने वाली ट्रेन अब संकट में है. मुंबई रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने इस ट्रेन को ले जाने में असमर्थता जताई है. जगह की कमी के चलते मुंबई रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने ट्रेन को ले जाने से मना कर दिया है. ऐसे में अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ये ट्रेन लंबे समय के लिए रद्द हो सकती है. आपको बता दें कि रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ट्रेन संख्या 2185 एक साप्ताहिक ट्रेन है. यह गुरुवार को दोपहर 3: 50 बजे रीवा से रवाना होती है और शुक्रवार को दोपहर 12: 20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचती है.

समस्या का हल नहीं तो रद्द होगी ट्रेन Rewa News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा के लोगों के लिए वाकई ये एक बड़ी सौगात थी, जिस पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रीवा के लोकल न्यूज़ चैनल के मुताबिक उससे ये बात सामने आई है कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में ट्रेनों की संख्या ज्यादा है और जगह कम है अब इस ट्रेन को 6 अक्टूबर से रीवा से और 7 अक्टूबर से मुंबई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है, जिसकी आधिकारिक सूचना रेलवे के अधिकारियों ने जारी कर दी है। हालांकि ट्रेन 3 अक्टूबर को मुंबई के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन 6 अक्टूबर को ट्रेन रद्द रहेगी।

3 साल पहले शुरू हुई थी ट्रेन

आपको बता दें कि यह ट्रेन 3 साल पहले शुरू की गई थी जो सप्ताह में एक दिन चलती थी। हालांकि इस खबर के बाद रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि ट्रेन रद्द नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी वही करेंगे जो सरकार चाहेगी न कि सरकार वह करेगी जो अधिकारी चाहेंगे। हालांकि यह सांसद का अपना बयान है। अब देखना यह है कि रीवा की जनता को दी गई यह सौगात कब तक वापस ली जाती है। अखबारों में इसकी खबर छप रही है लेकिन न तो आधिकारिक तौर पर रद्द करने की बात हुई है और न ही कुछ हुआ है। इसे दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। सांसद ने कहा मेरी जानकारी के मुताबिक दिसंबर के बाद इसे और बढ़ा देना चाहिए

Leave a Comment