Rewa news शहर के इन 14 प्वाइंटों में आटो के लिए बनेंगे स्टैण्ड, कहि और रोका तो होगी कार्रवाई

Rewa news: रीवा। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पुलिस और प्रसाशन ने कमर कस ली है नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी रितु उपाध्याय सहित शहर के तमाम थाना प्रभारी व नगर निगम अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। शहर के अधिकांश चौराहों व मार्गों में नो-पार्किंग वाहनों व ठेलों की वजह से आवागमन बाधित हेाता है। लोगों को चिलचिलाती धूप में जाम के झाम से जूझना पड़ता है।

डिप्टी cm ने बैठक के दौरान लगाई थी फटकार Rewa news

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा बैठक में ट्राफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगाई थी जिसके बाद अधिकारी एक्शन में दिखे और शहर की यातायात व्यवस्था में सबसे बड़ी रुकावट करने वाले आटो व ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए करीब 14 प्वाइंट चिंहित किये गये है। जहां पर नगर निगम की मदद से आटो स्टैण्ड बनवाया जायेगा और आटो और ठेले खड़े होंगे। इसके अतिरिक्त यदि आटो सड़क पर खड़े मिले तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी।

अधिकारियों ने निरीक्षण कर साफ करबाने के दिये निर्देश Rewa news

रीवा जिले के अधिकारियों ने चिन्हित किये गए स्थानों को साफ करवाकर व्यवस्थित करवाने का निर्णय लिया है। आटो निर्धारित स्थल पर ही सवारी उतारेंगे और बैठायेंगे। कहीं भी रुककर सवारी भरने और उतारने की मनमानी पर अब पुलिस लगाम लगायेगी।

इन स्थानो को किया गया चिंहित

अधिकारियों ने आटो स्टैण्ड के लिए करीब 14 स्थान चिंहित किये है। इनमें सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज के नीचे, नया बस स्टैण्ड, डाकघर के सामने, ढेकहा में कामधेनु के सामने, एजी कालेज मोड़, अस्पताल चौराहा, जगन्नाथ मंदिर के सामने, एसएएफ चौराहा, बिछिया, नया बस स्टैण्ड, रतहरा में शिवाजी पार्क, सिरमौर रोड झलवारी आश्रम, नीम चौराहा, हाऊसिंग बोर्ड, कृष्णाराजकपूर आडिटोरियम के सामने, फलमंडी व सब्जी मंडी के सामने, दीनदयाल रसोई सहित अन्य स्थान शामिल है।

आटो चालक यूनियन की बैठक में दी गई समझाइस

Mp rewa news पटवारी की तानाशाही से किसानों की हो रही फजीहत आपास में भिड़ रहे किसान , सूरा गाव बना जंग का मैदान रीवा पुलिस कंट्रोल रुम में आटो चालक यूनियन की बैठक ली गई जिसमें रीवा जिले के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, शहर sp रितु उपाध्याय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एएसपी ने कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि सभी आटो के लिए स्थान चिंहित किये गये है और निर्धारित स्थल पर ही आटो खड़े होंगे। इसके अतिरिक्त सड़क में आटो खड़ा कर जाम लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। आटो चालक यूनियन ने अधिकारियों की नई व्यवस्था के समुचित क्रियान्वयन में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment