Rewa Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रीवा से गुजरने वाली इतनी ट्रेनें 22 जूलाई तक रद्द की गई है

Rewa Railway News: 15 जुलाई 2024/ हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारतीय रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार खंडवा जंक्शन पर NI कार्य के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली की तरफ अप डाउन की लगभग 30 से अधिक ट्रेनों

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

को 14 जुलाई से 22 जुलाई तक रद्द किया गया है 35 से अधिक ट्रेनों को इटारसी भोपाल रतलाम वसई रूट की तरफ डायवर्ट किया है। रीवा से मुंबई जाने वाली ट्रेन भी रद्द की गई है।

बताया गया कि ज्यादातर यात्री खंडवा रूट से जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश पंजाब बिहार और बंगाल के लिए यात्रा करते है। खंडवा जंक्शन से होकर गई यात्री गाड़ियां दक्षिण भारत की ओर जाती है

MP Train: मध्य प्रदेश से होकर मुंबई – दिल्ली जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द, रीवा की इतनी गाडियां हुई बंद

अब 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किए जाने की वजह से इन रूट की ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं यात्री परेशान हो सकते हैं रेल सलाहकार समिति मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा स्टेशन पर एनआई वर्क के चलते मेगा ब्लॉक लगाया गया है

Rewa Railway रीवा की यह ट्रेन रद्द

रीवा से मुंबई चलने वाली ट्रेन करीब 1 सप्ताह तक बैंड की गई है जिनमें से ट्रेन नंबर 02185 रीवा मुंबई स्पेशल 14 और 21 जुलाई को, ट्रेन नं. 02186 मुंबई-रीवा स्पेशल 15 और 22 जुलाई को रद्द कर दी गई है.

रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी के द्वारा मीडिया को बताया गया कि खंडवा अकोला सनावद के बीच गेज कन्वर्सेशन का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण खंडवा से सनावद के बीच ट्रैक भी डाले गए हैं इस पर मेमो ट्रेन चलने लगे हैं रेलवे का मीटर गेज पहले नांदेड़ डिविजन के अंतर्गत था पर अब गेज कन्वर्जन के बाद इसे भुसावल डिवीजन ट्रांसफर किया गया है

Leave a Comment