Rewa News: उप मुख्यमंत्री का ऐलान,जिले के इन वार्ड को मिलेंगे ₹15 लाख इनाम दूसरे और तीसरे स्थान वालों को मिलेगा गिफ्ट

Rewa News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजन शुक्ला ने बड़ा ऐलान कर दिया रीवा जिले तीन वार्ड आपको 15 लख रुपए का इनाम मिलेगा और दूसरे तीसरे नंबर पर भी रहने वाले वर्ड को इनाम मिलेगा।

Rewa News रीवा जिले में 17 सितंबर से चलाए जा रहे हैं, स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन हो चुका है, नगर निगम के टाउन हाल में आयोजित समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वछता आंदोलन को देश की आजादी की लिए प्रमुख हथियार बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की अलग पूरे देश में जागी समग्र स्वच्छता अभियान से देश में साफ सफाई, स्वास्थ्य में सुधार, रोगों पर नियंत्रण के साथ-साथ हमारी मानसिकता में भी सुधार हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्वच्छता के लिए देश में 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने शहरों और प्रदेश के बीच स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा कर दी है, इसमें हमारे देश का इंदौर नगर लगातार सातवीं बार चैंपियन बना है।

स्वच्छता से लोग सुंदर और स्वस्थ होते हैं

कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता शहर और जिले को सुंदर बनाने के साथ-साथ स्वस्थ भी बनती है। एक अध्ययन में बताया गया ही की स्वच्छता अभियान के बाद गंदगी के कारण होने वाले रोग पर नियंत्रण होता है। जिससे हर परिवार की एक साल में लगभग 50 हजार रुपए की बचत हो रही है।

इतना मिलेगा वार्ड को इनाम

मिली जानकारी के अनुसार 15 लाख प्रथम 7 लाख द्वितीय और 5 लाख तृतीय पुरस्कार मुख्यमंत्री ने नगर निगम रीवा स्वच्छता के लिए कहा है। रीवा को सुंदर और विकसित बनाने के लिए सड़कें,फ्लाईओवर तथा अन्य बड़े निर्माण कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इनके साथ-साथ स्वच्छता का रहना भी आवश्यक है।

शहर को हरा-भरा और साफ-सुथरा रखना हर शहरवासी की जिम्मेदारी है। आयुक्त नगर निगम ने स्वच्छता के लिए स्कूलों के मध्य प्रतिस्पर्धा कराकर सराहनीय पहल की है, नगर के सभी पार्षदगण अपने-अपने वार्डों को साफ-सुथरा रखने के लिए जन सहयोग से प्रयास करें।

Leave a Comment