Rewa News: 19 से 23 अक्टूबर को होने वाले राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल में समीक्षा बैठक ली।
Rewa News रीवा जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है, तो उनको निखारने की कलेक्टर सभा कच्छ में आयोजित बैठक में रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा ली है।
रीवा कलेक्टर इस प्रतिभा पाल ने मैदान की व्यवस्था, खिलाड़ियों के आवास भोजन तथा परिवहन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर सौरभ सोनवड़े जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता और कई अन्य संबंधित अधिकारी भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मौजूद है।
आपको बता दें रीवा जिले में राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 23 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता में 14 वर्ष एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए आयोजित होगी।
रीवा जिले में इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की आयोजन से रीवा जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा सबके सामने निखर कर आएगी और लोग भी उनकी प्रतिभाओं को देखना चाहेंगे रीवा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है।