Rewa news: आखिर रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र की ऐसी कौन सी है क्लिनिक जिसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है आखिर खुलासा न करने की वजह क्या है आइए आपको पूरी घटना से रूबरू कराते हैं रीवा में गर्भपात कराने से लड़की की मौत तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में चल रहा था इलाज
रीवा में प्रेम प्रसंग में एक युवती गर्भवती हो गई। जिसका गर्भपात करा दिया गया। गर्भपात की वजह से युवती की हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गर्भपात कराने की वजह से युवती की बच्चेदानी डैमेज हो गई। जिस वजह से उसकी मौत हुई है। जहां युवती की मौत के बाद निजी क्लिनिक को छोड़ कर पूरे मामले का खुलासा हो गया।
Rewa news: प्रेमी और प्रेमिका के परिजन गिरफ्तार
जिसके बाद समान पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक युवक सुजल चौधरी निवासी पुष्पराज नगर रीवा का बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और लड़की गर्भवती हो गई। जिसकी जानकारी लड़की ने अपनी मां को दी।

Rewa news: दोनो परिवार मिलकर करा दिया आवोसन
मां ने इसकी सूचना लड़की के प्रेमी को दी। दोनों परिवार के लोगों ने मिलकर लड़की का गर्भपात कराने की योजना बनाई। जिसके बाद 31 जुलाई को परिजनों ने समान थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक में लड़की का गर्भपात करवा दिया।
जिसके बाद लड़की की हालत बिगड़ने पर संजय गांधी अस्पताल में युवती को भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा था। मगर अत्यधिक ब्लेडिंग होने के चलते युवती की मौत हो गई पुलिस ने प्रेमी सुजल चौधरी, मां नीतू चौधरी, चाचा रविंद्र चौधरी, चाची श्रीदेवी चौधरी, लक्ष्मी साकेत सहित गर्भपात करने वाली रेनू सिंह परिहार को आरोपी बनाया है। जिसमे से कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
Mp kamalnath: एमपी कमलनाथ को मिली इस पार्टी के बड़ी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश की सियासत में क्या फिर होगा उलटफेर