Rewa News: रीवा शहर में सड़क के किनारे मिली व्यक्ति की लाश के पास खून से लगे धब्बे मिली दो बंद बोरिया पहुँची पुलिस

Rewa News: बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा से जहां रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली है आपको बता दें इस लाश के पास दो और बोरियां बंद मिली है जिसमें खून के धब्बे पाए गए हैं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बोड़ी के अंदर भी लाश हो सकती है क्योंकि बोड़ी से दुर्गंध आ रही है। बहरहाल यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बोरी के अंदर क्या है !

Rewa News: अज्ञात व्यक्ति की बताई जा रही लाश

रीवा शहर से सटे ग्राम पंचायत जोरी में सड़क के किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली है खास बात यह है कि जिस जगह पर लाश पड़ी मिली थी वहां पर दो बोड़िया भी मिली है जहां खून के निशान और बोडियो से दुर्गंध भी आ रही थी जिस पर ग्रामीणों द्वारा शंका जाहिर की गई की बोड़ी में किसी की लाश हो सकती है।


इस घटना क्रम की सूचना तत्काल ही बिछिया पुलिस को दी गई है वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है स्थानीय लोगो ने बताया कि बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोड़ी रिंगरोड के किनारे एक व्यक्ति की लाश देखी गई थी और उसी के बगल में दो बोरी बधी हुई मिली जिसमे खून के धब्बे लगे हुए है। जिससे लग रहा है कि बोड़ी के अंदर किसी की लाश हो सकती है ।

Rewa News: क्या है पूरा मामला जानिए बिस्तार से

मामला रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोड़ी का बताया जा रहा है जहां शहर की रिंग रोड में सड़क के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लाश के पास दो बोड़ी भी पड़ी मिली थी जिनमें खून के धब्बे भी देखे गए हैं साथ ही उन बोरियों के अंदर से दुर्गंध आ रही थी लोग यह भी असंका जता रहे हैं कि लाश के पास जो बोरी मिली है इसमें भी लाश हो सकती है फिलहाल डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है और पुलिस अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर आगे कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Comment