Rewa News: खबर रीवा जिले से है जहां रीवा के ओम पांडेय ने जेई में 7468वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया मान, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि रीवा के वोदा बाग के निवासी ओम पांडेय ने
अपने माता – पिता वंदना और रमेश कुमार पांडेय के बताए गए नक्शे कदम पर चल कर जेई कि परीक्षा पास कर 7468 रैंक लाकर अपने माता पिता के मान को बढ़ाते हुए लोगो के बीच में एक अलग संदेश दिया है यदि कोई छात्र चाह ले तो उसके मेहनत के सामने लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यूं न हो उसके आगे सफलता आगे घुटने टेक ही देती है।
यह चरितार्थ ओम पांडेय ने लोगो को दिखा ही दिया है क्योंकि जिस उम्र में बच्चों को ये कंफ्यूजन रहता है कि आर्ट्स लें या साइंस या कॉमर्स, उस उम्र में ओम ने जेईई मेन की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपना टारगेट सेट कर रखा था. इसके बाद उन्होंने जेईई मेन की परीक्षा दी और अपने लक्ष्य हासिल की.
ओम पांडेय ने मिडिया से रुबरु होकर एक इंटरव्यू में परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों को साझा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पास उतार-चढ़ाव दोनों थे.
कभी-कभी, मैं अच्छा स्कोर नहीं कर पाता था फिर, मुझे यह देखना पड़ता था कि मैं अपनी कॉन्सेप्ट में कहां गलत हो रहा हूँ. मुझे कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैं सफल रहा ओम पांडेय ने आगे यह भी बताया कि उसके पिता रमेश पांडेय भारतीय सेना में रहकर देश कि सेवा कर चुके है वह अब सेवा निवृत होकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है और मां बंदना पांडेय गृहणी है जो घर पर रहती है इस जेई परीक्षा कि तैयारी के दरमियान मेरी मां वंदना पांडेय काफी सहयोग किया
Rewa accident: रीवा में गर्मी का कहर जारी, चलते वाहन में अचानक लग रही आग, 24 घंटे के भीतर दूसरी घटना
उन्होने हमारा हमेशा मनोबल ऊंचा किया हमे एक दम स्वतंत्र रूप से पढ़ाई पर फोकस करने के लिए बोला जिसका परिणाम यह रहा कि मैने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही 7468वी रैंक लाकर मैने अपने माता पिता और कोचिंग का मान बढ़ाया साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि. यह सफर बहुत आसान नहीं रहा. कुछ उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मेरे परिवार और शिक्षकों के समर्थन ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की ।