Rewa News: रीवा से पिंक सिटी जयपुर वाया अशोक नगर एक नई ट्रेन चलाने की जा रही है, जिस पर जल्द ही मुहर लग सकती है। साथ ही रीवा इंदौर और रीवा मुंबई ट्रेन को भी नियमित रूप से प्रतिदिन चलने की मांग की गई है। जबलपुर में हुई बैठक के दौरान चर्चा की गई है।
रेवांचल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महासचिव एवं पश्चिम मध्य रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य शंकर साहनी ने भागलपुर में आयोजित पश्चिम मध्य की बैठक में रेलवे (डीआरयूसीसी) यात्रियों की संख्या एवं विस्तार संबंधी मार्ग में चर्चा की गई है। जल्द रीवा जिले को एक और ट्रेन की सौगात मिल सकती है।
Rewa News train अजमेर आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगा लाभ
आपको बता दे रीवा-जयपुर वाया अशोक नगर नई ट्रेन के संचालन से धार्मिक नगरी अजमेर आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को काफी मदद मिलने वाली है। विंध्यवासिनी जोगी अजमेर जाना चाहते हैं, उनको एक अलग से ट्रेन नहीं बैठती पड़ेगी वह इसी ट्रेन के माध्यम से आसानी से पहुंच सकेंगे।

रीवा रायपुर तक ट्रेन चलाने की मांग
जबलपुर में आयोजित बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी को विंध्य क्षेत्र से सीधा जोड़ने वाले रीवा बिलासपुर ट्रेन का संचालन रायपुर तक करने का सुझाव भी रखा गया है। अगर ऐसा होता है तो विंध्वासियों को एक बड़ा लाभ मिलेगा। आपको बता दे
डीआरएम दो विवेकशील की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सीनियर डीएम मधुर वर्मा ने जवाब देते हुए बताया है, कि रीवा बिलासपुर का विस्तार रायपुर तक करने का एजेंडा 2024 में सम्मिलित कर भेजा गया है।
स्वीकृत प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी रीवा मुंबई एवं रीवा इंदौर को प्रतिदिन चलने का प्रस्ताव भी दिया गया। जल्द ही रीवा जयपुर वाया अशोक नगर की सौगात भी रेवा को विंध्य वासियों को मिल सकती है।