Rewa News: रीवा में अब थम जाएगा समदडिया नाम का तूफान खूब बनी नियम विरुद्ध बिल्डिंग सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला लड़ेंगे आर पार की लड़ाई समदडिया बिल्डर पर लग गए गंभीर आरोप सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई उंगली आपको बता दे सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने समदरिया बिल्डर पर आरोप लगाते हुए बताएं कि समदड़िया रीवा जिले में अपनी पैठ जमा चुका है ।
Rewa News: बी के माला ने लगाए आरोप की शिकायत
समदड़िया मनमानी तौर पर नियम विरुद्ध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है बिल्डर पर नियम विरुद्ध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण करने का सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता बीके माला ने सीधा-सीधा आरोप लगा दिए हैं उन्होंने इसकी शिकायत रीवा कांग्रेस नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा से भी की है बी के माला का आरोप है कि समदरिया बिल्डर द्वारा शासन व एनजीटी के नियमों के विपरीत बिना किसी मापदंड के बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है ।
Rewa News: नगर निगम महापौर तक पहुची शिकायत
अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत पर नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हेतु नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिख दिए हैं अधिवक्ता माला ने जानकारी देते हुए बताएं कि समदरिया के खिलाफ रीवा शहर में ऐसे कई मामले है जो नियम विरुद्ध तरीके से बिल्डिंग बनाई जा रही हैं जो गैर जिम्मेदराना कार्य कर रहे हैं !
शहर के खुटेहि में बन रही बिल्डिंग : Rewa News
समदरिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अजीत समदरिया द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्थित भूमि खूंटेही में एक बहु मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण शासन तथा एनजीटी के नियमों के विपरीत बिना नवीनीकरण अनुज्ञा के करवा रहा है यहां बिल्डिंग जिस नियम के तहत बननी चाहिए उस नियम तरीके से बिल्डिंग का निर्माण तथा पर्यावरण के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
बीके माला ने इस संबंध में कई बिंदुओं पर शिकायत भी किए हैं और शिकायत के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि उक्त मामले की जांच उच्च स्तरीय तरीके से कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए । अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला का कहना है कि समदरिया एक बिल्डर है जिनको पूरी जमीन रीवा जिले की वेश कीमती जमीन को सौप दिया गया है ।
यह वीडियो यूट्यूब से लिया गया है