Rewa News: रीवा में मां – बाप की जिंदगी बचाने के लिए युवक ने खाया जहर, सगे भाई ने दी सुपारी,बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दी धमकी

Rewa News: रीवा में 15 वर्षीय युवक को गन पॉइंट पर जहर खाने की धमकी दी. युवक ने जहर का सेवन किया हालत बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान वह कुछ बता रहा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बेटे की मौत के बाद पिता विक्रम सेन ने बताया कि अमोल सेन उम्र 15 वर्ष को दो नकाबपोश बदमाश गन पॉइंट में रखकर जहर खाने की धमकी दी थी. उनके द्वारा अपने सगे भाई पर सुपारी देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है लंबे समय से दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था

Rewa News: रीवा जिला अस्पताल में अब शुरू होने वाली है यह सुविधा, संजय गांधी के डॉक्टरों का भार हुआ कम

मौत से पहले युवक का बयान rewa news

मृतक के पिता विक्रम सेन का ऐसा कहना है कि सगे भाई ने जमीन के पुराने विवाद के चलते पहले भी हमला करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि अमोल ने मोक्ष से पहले मुझे पूरी घटना के बारे में बताया था। मेरा परिवार सतना के नागौद का रहने वाला हूं। और रीवा के चोरहटा में सैलून चलाता हूं बदमाशों के द्वारा बेटे से पहले पिता और चाचा का नाम पूछा फिर जबरन एक पुड़िया (जहर) हाथ में दी और कहा कि अगर तुमने इसे नहीं खाया तो तुम्हारे साथ तुम्हारे माता-पिता को भी मार देंगे

पुलिस को अभी नहीं मिले ऐसे तथ्य

रीवा सीएसपी रितु उपाध्याय के अनुसार परिजन ने जबरन जहर खिलाने के आरोप लगाए हैं. अभी तक जांच में पुलिस को ऐसी कोई तथ्य नहीं मिल पाए हैं. इस मामले में लगातार जांच की जा रही है. परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं परिजनों के आरोप के एंगल पर भी जांच होगी अभी तक आप की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Leave a Comment