Rewa News: पूजा और अविनाश तिवारी की एक साथ वापसी इन दिनों मचा रही धमाल, लेकिन हुआ यह विवाद

Rewa News: 17 जुलाई 2024/ विवादित मामले में सुर्खियों में रहने वाले बघेली कलाकार अविनाश तिवारी का एक कॉमेडी वीडियो इन दोनों पुराने दिनों की याद दिला रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि पूजा और अविनाश तिवारी की जोड़ी एक बार फिर से नजर आई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोनों बहुत अच्छे लग रहे। दरअसल ,अविनाश तिवारी के यूट्यूब चैनल पर 1 महीने पहले एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें 275K लोगों ने देखा और इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सराहना की। आपको बता दें बघेली कलाकार अविनाश तिवारी हाल ही में विवादित मामले को लेकर सुर्खियों में थे

Rewa News अविनाश तिवारी और पूजा की जोड़ी

बघेली कॉमेडी में एक बार फिर अविनाश तिवारी और पूजा की जोड़ी पति-पत्नी के रूप में सामने आई है. आपको बता दें करीब कुछ वर्ष पहले अविनाश तिवारी और पूजा की पति पत्नी की जोड़ी लोगों को लोटपोट करने में विवश कर देती थी। लेकिन यह जोड़ी कुछ वर्ष के बाद अलग हुई, लेकिन साल 2024 में उनकी वापसी हुई इनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। यहां फैंस ने प्रतिक्रिया दी है.

विवादों में आए थे अविनाश तिवारी

हाल ही में विंध्य के मशहूर कलाकार अविनाश तिवारी विवाद में फंस गए थे ,दरअसल उनको लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने एक खड़ी बोलेरो पर टक्कर मारने के बाद सड़क पर अपनी ईगो दिखा रहे थे उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बयान देते हुए कहा था कि मुझे देखते ही वहां भीड़ टूट पड़ी थी

इस भीड़ को वह अपमानित करते हुए यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा गया कि मुझे सब जानते हैं कि मैं अविनाश तिवारी हूं मैं जैसे ही उस घटना के बाद गाड़ी से उतरा तो मुझे सब देखते ही बोले अविनाश तिवारी है (Rewa News)

वहां भीड़ इकट्ठा हो गई करीब 100 लोग मौके पर पहुंच गए जिसमें 98 लोगों ने शराब पी रखी थी। इस तरह के बेतुके बयान से साफ स्पष्ट हो रहा था कि अविनाश तिवारी में अहंकार कूट कूट कर अंदर भरा हुआ है किसी को भी अपमानित कर सकते हैं। हाल ही में पत्रकार को भी अविनाश तिवारी के द्वारा अपमानित किया गया था

वीडियो फैंस के बीच

1 महीने पहले अविनाश तिवारी के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो ‘ साली के जीजा ‘ अपलोड किया गया जो अब जमकर लोगों को हंसा रहा है

इस वीडियो में खास बात रही कि अविनाश के साथ पूजा तिवारी भी नजर आईं, सालों से बिछड़े इस जोड़ी ने लोगों को खूब लोटपोट किया था लेकिन एक बार फिर से स्क्रीन में आने के बाद अविनाश तिवारी और पूजा तिवारी के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। (rewa News)

Leave a Comment