Rewa News: 16 जुलाई 2024/ भारतीय रेलवे के द्वारा रीवा से चलने वाली एक दर्जन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है जिसमें भोपाल इंदौर दिल्ली मुंबई राजकोट जाने वाली ट्रेन शामिल है
रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा को मद्दे नजर रखते हुए और रीवा परिचालन की आवश्यकता के हिसाब से रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway junction) से चलने वाली 12 यात्री ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किए गए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे (West Central railway) के रीवा सतना स्टेशन (Rewa – satna) से होकर इंदौर भोपाल बिलासपुर नागपुर राजकोट की तरफ जाने वाली गाड़ियां पहले की अपेक्षा 10 मिनट पहले रवाना होगी जिन ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव हुआ है उनमें रेवांचल एक्सप्रेस जैसी बड़ी यात्रियां ट्रेन शामिल है।
MP Train: मध्य प्रदेश से होकर मुंबई – दिल्ली जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द, रीवा की इतनी गाडियां हुई बंद
Rewa News इन ट्रेनों की बदली गई टाइमिंग
1.गाड़ी क्रमांक 20906 रीवा एकता नगर महामना एक्सप्रेस (Rewa ekta nagar mahamana Express) जो पहले रीवा रेलवे स्टेशन से रात 20:54 बजे निकलती थी अब वह रात 20: 45 बजे प्रस्थान करेगी संशोधन 10 अगस्त से लागू होगा (Rewa News)
2. गाड़ी क्रमांक 22938 रीवा राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Rewa rajkot superfast express) पहले रीवा स्टेशन से रात 20:54 बजे निकलती थी अब वह 20:45 बजे निकलेगी और यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभाव में होगा
3. गाड़ी क्रमांक 11751 रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस (Rewa chirmiri express) रीवा स्टेशन से रात 19:20 बजे प्रस्थान करती थी अब वह रात 19: 10 प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 12 अगस्त से प्रभाव में आएगा(Rewa News)
4. गाड़ी क्रमांक 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस (Rewa Bilaspur express) रीवा स्टेशन से रात 22:15 प्रस्थान करती थी अब यह रात 22:05 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से लागू होगा
5. गाड़ी क्रमांक 12186 रीवा रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस (Rani kamlapati rewanchal express) रीवा स्टेशन से रात 20:05 बजे प्रस्थान करती थी लेकिन अब रात 19:55 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से लागू होगा
6. गाड़ी क्रमांक 11755 रीवा इतवारी एक्सप्रेस ( rewa itwari express) रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे प्रस्थान करती थी लेकिन अब 17:10 बजे प्रस्थान करेगी 12 अगस्त से प्रभाव होगा
7. गाड़ी क्रमांक 11756 रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा स्टेशन से शाम 17:20 बजे निकलती थी जो अब शाम 17:10 बजे प्रस्थान करेगी यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभाव में लागू होगा
8. गाड़ी क्रमांक 12427 रीवा आनंद विहार टर्मिनल्स एक्सप्रेस (rewa anand vihar terminus express) रीवा स्टेशन से शाम 16:30 प्रस्थान करती थी लेकिन अब 16:20 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से प्रभाव में होगा (Rewa News)
9. गाड़ी क्रमांक 11703 रीवा अंबेडकर नगर एक्सप्रेस (Rewa -Dr ambedkar nagar express) रीवा स्टेशन से रात 23:05 बजे प्रस्थान करती थी जो अब 23:05 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से लागू होगा
10. गाड़ी क्रमांक 11706 रीवा जबलपुर शटल एक्सप्रेस (Rewa jabalpur shuttle express) रीवा स्टेशन से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान करती थी लेकिन अब 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से लागू होगा
11. गाड़ी क्रमांक 20 1 74 रीवा रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (Rewa rani kamlapati vande Bharat express) रीवा स्टेशन से सुबह 5:30 बजे प्रस्थान करती थी लेकिन अब वह सुबह 5:20 बजे प्रस्थान करेगी और यह संशोधन 11 अगस्त से लागू होगा
12. गाड़ी क्रमांक 02187 रीवा सीएसटी special express (Rewa Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) रीवा स्टेशन से शाम 16:00 बजे प्रस्थान करते थे लेकिन अब वह 15:50 प्रस्थान करेगी और 15 अगस्त से लागू होगा।
नॉट: रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी गाड़ियों की समय सारणी 11 अगस्त से प्रभाव में लागू होगी। अगर यह खबर आपको अच्छी लगी हो तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें (rewa news)