Rice transplanter machine: अब धान की रोपाई मशीन से, किसानों के लिए वरदान से कम नहीं, जानिए क्या है कीमत?

Rice transplanter machine: 13 जुलाई 2024/ देश में जहां एक तरफ किसान खेतों में सबसे लंबा वक्त देते हैं और सबसे अधिक मेहनत करके तब जाकर आपकी थाली में भोजन आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पर अब किसानों को खेतों में लंबे समय तक संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब वैज्ञानिकों के द्वारा कई मशीन बनाई गई है जो खेतों के जरूरी कार्यों को कुछ ही घंटे में खत्म किया जा सकता है।

भारत में वर्तमान में धान की रोपाई चल रही है ऐसे में किसान काफी लंबा वक्त रोपाई में देते हैं लेकिन उनके लिए राइस ट्रांसप्लांटर मशीन किसी वरदान से कम नहीं है तो आए जानते हैं यह मशीन कैसे काम करती है और क्या इसकी कीमत होगी।

हाथों से खेत में धान की रोपाई जाओगे भूल, इस छोटी मशीन से घंटों के काम मिनटों में

Rice transplanter machine कैसे काम करती है राइस ट्रांसप्लांटर मशीन

दोस्तों खेतों में धान की रोपाई में ज्यादा वक्त लगता है साथ ही कई दिनों तक पानी और कीचड़ में रहने की वजह से स्वास्थ्य में भी इसका प्रभाव पड़ता है पर क्या हो जब आपको एक ऐसी मशीन मिल जाए जो

कई दिनों के कार्य को कुछ ही घंटे में खत्म कर ले। अब ऐसी मशीन आ गई है जो केवल आपकी थोड़ी सी मेहनत लगी और बिना डीजल पेट्रोल और बिजली के यह मशीनें काम करेंगी।

राइस ट्रांसप्लांटर मशीन (rice transplanter machine) में धान की फसल को इकट्ठा रखा जाता है। फिर हाथों से इसे खेतों में चलाया जाता है। जैसे-जैसे मशीन आगे बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे धान की बीज को खुद ब खुद मिट्टी में दबाती जाएगी।

लगभग इस मशीन को लेकर ऐसा दावा किया जाता है कि एक एकड़ में धान रोपाई के लिए कुछ ही घंटे का वक्त लगता है। इन मशीनों में दो से 5 वर्ष की वारंटी भी दी जाती है हालांकि खराब होने लायक इस मशीन में ऐसा कुछ भी नहीं होता

राइस ट्रांसप्लांटर मशीन की क्या होगी कीमत

राइस ट्रांसप्लांटर मशीन (rice transplanter machine)ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध है इसे आप अपने बड़े शहरों के किसी से जुड़े दुकानों पर ढूंढ सकते हैं या फिर ऑनलाइन सीलिंग वेबसाइट पर इस मशीन को बड़ी आसानी से मंगवा सकते हैं। इस मशीन की शुरुआती कीमत 21000 से लेकर 28000 रुपए तक निर्धारित की गई है। इस मशीन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह वीडियो यूट्यूब से लिया गया है

Leave a Comment