Royal Enfield ने आज लॉन्च कर दी सबसे दमदार बाइक, कीमत और एवरेज जान हो जायेंगे हैरान

Royal Enfield Gorilla 450 : 17 जुलाई 2024/ भारत की दमदार बाइक में से रॉयल एनफील्ड ने आज 17 जुलाई को नई रोडडस्टर बाइक गोरिल्ला 450 लांच कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्पेन के बार्सिलोना में हुए एक इवेंट में कंपनी इंडिया सहित यूरोपीय बाजार के लिए पेश किया है बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी गूगल मैप्स एंट्रीगेट मीडिया कंट्रोल के साथ 4 इंच टीएफटी डिस्पले जैसे फीचर्स दिए हैं और रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है

इंडिया में Gorilla 450 की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 2.39 लाख रुपए निर्धारित की गई है जो टॉप वैरियंट में 2.4 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी यह रोडस्टर बाइक 1 अगस्त से भारत के शोरूम में बिकने शुरू हो जाएगी इसके बाद यूरोप में अगस्त के मध्य इसकी बिक्री होगी भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से होगा

Samsung Galaxy M35: आज लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी का धांसू स्मार्ट फोन, पहली बार इतनी कम कीमत में?

Royal Enfield Guerilla 450 : परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड की नई गोरिल्ला 450 में 452 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा इंजन उपलब्ध है ,जो 8, 000 आरपीएम 40 hp पावर और 5500 आरपीएम पर 40nm टार्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो और टार्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है

कंपनी का दावा है कि 3000 आरपीएम से शुरू होने वाले टार्क 85% से अधिक उपलब्ध है इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ दिया गया है बाइक में दो राइट मोड परफॉर्मेंस में इको दिए गए

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 डिजाइन और हार्डवेयर डिजाइन देखे तो रॉयल एनफील्ड के अनुसार गोरिल्ला एक वर्सेटाइल मोटरसाइकिल है जो ट्रैफिक निपटने के लिए धीमी गति से चलने मोड़ों पर बैलेंस बनाकर रखने तथा हाईवे पर तेज स्पीड चलने के लिए बनाई गई है इसका फ्रंट डिजाइन और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह बनाया गया है

हिमालय 450 के जैसे गोरिल्ला 450 स्टील ट्यूबलर फ्रेम में डिजाइन किया गया जिसमें LED रेट्रो राउंड हेडलाइट इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल लाइट और सिंगल सीट उपलब्ध है। गोरिल्ला में 11 लीटर का फ्यूल टैंक एलईडी रेट्रो राउंड हैडलाइट इंटीग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलइडी टेल लाइट और सिंगल सीट उपलब्ध है

सुरक्षित राइट के लिए बाइक में 14MM ट्रैवल के साथ 43MM टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 150mm ट्रैवल के साथ रियल मोनोसोक सस्पेंशन उपलब्ध है ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें 310 mm फ्रंट वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS के साथ 270MM रियर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है बाइक एलॉय व्हील पर चलती है जिसमें फ्रंट व्हील में 120/70 -17 क्षेत्र का टायर और रियर व्हील में 160/60-17 सेक्शन का टायर उपलब्ध है

Royal Enfield Guerilla 450: Features

Royal Enfield Gorilla के फीचर्स की बात करें तो टॉप एंड वेरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4 इंच टीएफटी डिस्पले उपलब्ध है लोअर स्पीक गोरिल्ला 450 सेमी – डिजिटल इंस्टिट्यूट में कंसल उपलब्ध है जिसमें ट्रिपल नेविगेशन पौंड के साथ प्रयोग किया जा सकता है रोडस्टर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रीडिंग मोड भी उपलब्ध है

Leave a Comment