Sidhi news: सीधी: करीब 5वर्षो से कोडार बांध की नहर से पानी सप्लाई नहर टूट जाने से बंद थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बिभाग से की थी और मीडिया ने खबर का प्रकाशन किया था खबर प्रकाशन के बाद कुसमी एसडीएम प्रिया पाठक ने सोमवार 23 दिसंबर को कोड़ार बांध एवं नहर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द नहर सप्लाई हो सके इसके लिये निर्देशित किया है।
वही बताते चले की करीब 200किसान सिचाई से बंचित थे मामले मे एसडीएम की सक्रियता से ग्रामीणो मे एक बार पुनः आस जगी है देखना यह दिलचश्प होगा कि नहरो की मरम्मत अतिशीध्र हो पाती है या नही वही एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोडार सरपंच सीता अखंड सिंह, कोडार,पटवारी सी.पी सिंह ,कुसमी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप प्रदीप पनिका सहित कई गग्रामीण रहे उपस्थित रहे।