Rewa news: सेमरिया में जनप्रतिनिधियों के झूठे वादे सड़क न होने से महिला की बिना उपचार के मौत

Rewa news: सेमरिया विधानसभा में जनप्रतिनिधियों ने जाकर चुनाव जीतने के बाद सड़क बनवाने का किया था वादा ग्राम गोदहा की जनता की सड़क न होने से हो रही ताड़ना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में बरसाती मेढक की तरह चुनावी सीजन में उतरने वाले नेता चुनाव खत्म होते ही वह तमाम दावे और वादे भूल जाते हैं जिसे वह चुनाव
के वक्त करते हैं अक्सर गांव की भोली भाली जनता से वोट लेने के बाद जनप्रतिनिधि उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखते कुछ ऐसा ही हाल सेमरिया विधानसभा की ग्राम पंचायत गोदहा की जनता का हुआ ।

Rewa news: जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय किया था वादा

जहां चुनावी सीजन में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों ने ग्राम गोदहा में  सड़क बनवाने का वादा किया था लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अब वह वादा तो क्या गांव को ही भूल गए दरअसल हम बात कर रहे हैं सेमरिया के ग्राम गोदहा की जहां सड़क के आभाव में आज एक महिला की मौत हो गई है ।

ग्रामीणों के मुताबिक गांव की 50 वर्षीय आशा सिंह की आज सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ी जिसे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया और एंबुलेंस भी पहुंची लेकिन पहुंच मार्ग ना होने की वजह से एंबुलेंस घर से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर ही खड़ी रही ऐसे में एंबुलेंस तक पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई  ।

फाइल फोटो गोदहा सड़क

Rewa news: सड़क दल दल में तब्दील

ग्राम गोदहा की सड़क कीचड़ में तब्दील है यहां से किसी का वाहन तो गुजरना दूर पैदल भी निकलना मुश्किल है
हालांकि ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनवाने की मांग की लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया जिसका आज नतीजा है कि गांव में सड़क के आभाव में एक महिला की मौत हो गई ।

Rewa news: सड़क के अभाव में महिला ने तोड़ा दम

सेमरिया विधानसभा के ग्राम गोदहा में सड़क के अभाव में 50 वर्षीय आशा सिंह ने दम तोड़ दिया है आपको बता दें कि सेमरिया विधानसभा के ग्राम गोदहा में चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों ने चुनाव जीतने के बाद सड़क बनवाने का तो वादा किया था मगर चुनाव जीतने के बाद यहां सड़क बनवाने की तो बहुत दूर की बात है!

सड़क दल दल

जनप्रतिनिधि गांव की तरफ मुड़कर देखा ही नहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अगर भाजपा विधायक सेमरिया विधानसभा से इस बार जीतते तो ग्राम गोदहा में सड़क जरूर बन जाती मगर भाजपा की हार के बाद विकास पिंजरे में कैद हो गया है । कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क बनबाने की  बात कही गई मगर मिला तो सिर्फ अस्वाशन ।

Leave a Comment