दिवाली से पहले शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, फसल की MSP पर इन जिलों के किसानों को मिला उपहार – MP News

Mp News: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और पूरे देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. ये सौगात MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से जुड़ी है जिसकी मांग किसान काफी समय से कर रहे हैं और अब कुछ ऐसी फसलें हैं जिनके MSP को बढ़ाने की बात उन्होंने की है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया है कि वो कौन सी फसलें हैं और क्या है पूरा मामला.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बता दें कि जब से शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री का पद संभाला है तब से वो लगातार एक बात कहते आ रहे हैं कि उन्हें कृषि को लाभ का धंधा बनाना है और किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करना है और इस लिहाज से MSP किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या या परेशानियों में से एक है. MSP बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों की तरफ से अलग-अलग फसलों के MSP को बढ़ाने की मांग देखने को मिली है और अब शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मंत्री रहते हुए एक फैसला लिया है.

गेहूं समेत कुछ फसलों की एमएसपी बढ़ाई जाएगी, इसकी जानकारी खुद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि किसानों की समृद्धि मोदी सरकार का संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए छह रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों कुसुम की एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाने के फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई।

आपको बता दें कि किसान लगातार अलग-अलग फसलों की एमएसपी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और इसी कड़ी में रबी की फसल जिसमें गेहूं भी शामिल है इन सभी फसलों की एमएसपी बढ़ाने की मांग मान ली गई है यानी इन फसलों की कीमत जब बुवाई के बाद कटाई होगी क्योंकि अब इन फसलों की बुवाई का मौसम आने वाला है, रबी फसलों की बुवाई का मौसम आने वाला है, ऐसी स्थिति में जब इनकी कटाई होगी तो बाजार में इनकी एमएसपी पुरानी एमएसपी से ज्यादा नजर आएगी, तो फिलहाल मैं आपको बता दूं कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है।

Leave a Comment