Shivraj Singh Chouhan video मध्य प्रदेश दौरे पर शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दरियादिली दिखाते हुए सड़क हादसे में शिकार एक महिला को पानी पिलाया और अच्छे इलाज के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं
Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर संकट मोचन बनकर सामने आए हैं। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश दौरे पर थे और वह कहीं जा रहे थे कि अचानक मंदसौर निवासी व्यक्ति के साथ महिला किसी छोटे सड़क हादसे का शिकार हुई थी. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रुका और उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और महिला का अच्छे से इलाज कराने के लिए निर्देश दिए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल ,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश दौरे पर थे और वह मंदसौर की तरफ जा रहे थे तभी अचानक एक महिला सड़क पर बैठी हुई दिखाई दी जिससे पता करने पर जानकारी मिली कि वह महिला सड़क हादसे का शिकार हुई थी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपना काफिला रुकवाया गया और एंबुलेंस बुलाया गया और महिला का अच्छे से इलाज के निर्देश दिए है।
रूप गया शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) का काफिला
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जहां सड़कों पर चल रहे राहगीरों की मदद करने के लिए अचानक अपना काफिला रुकवा कर पीड़ितों के पास पहुंचते हैं। ऐसा एक बार फिर से मामला सामने आया है। जहां रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) से पहले शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chouhan) अपनी बहन की सहायता करते देखे गए हैं. उनके द्वारा पीड़ित महिला को पानी भी पिलाया गया
सड़क हादसों पर करें मदद
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करते हुए लिखा कि , ” जरूरतमंदों की मदद ईश्वर की सेवा है! जब कभी सड़क हादसे या अन्य घटनाओं में आपको कोई घायल दिखें, तो ये हमारा कर्तव्य और धर्म है कि हम उनकी मदद करें। सही समय की गई मदद किसी का जीवन बचा सकती है।