Singrauli : नगर निगम में भ्रष्टाचार का नया चेहरा: वार्ड क्रमांक 40 में बन रही नाली की गुणवत्ता पर उठे सवाल…
सिंगरौली, मध्यप्रदेश
सिंगरौली नगर पालिक निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 40 में इन दिनों नाली निर्माण कार्य जोरों पर है, लेकिन इस निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। कारण साफ है—निर्माण में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है, और न ही किसी प्रकार की निगरानी या तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहीं सीमेंट की मात्रा कम है, तो कहीं रेत की गुणवत्ता पर संदेह जताया जा रहा है। यही नहीं, कई स्थानों पर बिना ढलान और उचित मापदंडों के नाली की ढलाई की जा रही है, जिससे भविष्य में जलभराव और गंदगी की समस्या पैदा होने की पूरी संभावना है।
नहीं हो रही गुणवत्ता की जांच..?
नाली निर्माण के प्रारंभ से लेकर अब तक किसी भी इंजीनियर या गुणवत्ता निरीक्षक ने स्थल पर जाकर निर्माण सामग्री की जाँच नहीं की है। नगर निगम के अधिकारी केवल कागज़ों में जांच और निरीक्षण का हवाला दे रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब निगम द्वारा करदाताओं के पैसे से यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, तो क्यों नहीं उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही? क्या यह भ्रष्टाचार की एक और कड़ी नहीं है?
जनता ने उठाई आवाज़, नहीं मिला जवाब..?
वार्ड के रहवासियों ने बताया कि कई बार मौखिक रूप से पार्षद और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। हर बार आश्वासन जरूर मिला, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। इससे जनता में गहरा आक्रोश है और लोग अब सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।
कहां है निगरानी तंत्र…?
यह मामला न सिर्फ भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है, बल्कि नगर निगम के निगरानी तंत्र की भी पोल खोलता है। जब कई लाखों रुपये की लागत से बनने वाली नाली की गुणवत्ता की कोई जांच ही नहीं हो रही, तो ऐसे में नगर निगम की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े होते हैं। स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने मांग की है कि निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और स्वतंत्र तकनीकी टीम से जांच करवाई जाए। यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो संबंधित ठेकेदार और निगम अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
वार्ड 40 की पार्षद सीमा जयसवाल से जब इन सभी मामलों को लेकर मोबाइल फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया…