Singrauli: 7000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार: सिंगरौली पुलिस को बड़ी सफलता…
Mp भास्कर संवाददाता- सिंगरौली जिले में बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे 7000 रुपये के इनामी बदमाश को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन एवं विन्ध्यनगर सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने इस अपराधी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को फरियादिया सरोज कुमारी पति हरिशंकर ठाकुर, उम्र 59 वर्ष, निवासी क्वाटर नं. बी-158, अमलोरी एनसीएल, ने थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, दिनांक 02 अक्टूबर 2024 की रात करीब 01:00 बजे अज्ञात आरोपी ने उनके घर के गेट का ग्रिल और जाली काटकर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद घर में रखे दो टच स्क्रीन मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल, कुल तीन मोबाइल चोरी कर लिए, जिनकी कीमत लगभग 37,000 रुपये आंकी गई।
इस शिकायत पर थाना अमलोरी में अपराध क्रमांक 0316/2024, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने तत्काल विवेचना प्रारंभ की और सायबर सेल की सहायता से चोरी गए मोबाइलों के IMEI नंबर की ट्रैकिंग की गई। इससे एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, परंतु मुख्य आरोपी अनिल उर्फ उदल कुशवाहा पिता मन्नूलाल कुशवाहा, उम्र 27 वर्ष, निवासी नंदगांव, फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
दूसरा मामला..
इसके अलावा, दिनांक 19 मई 2024 को फरियादिया रितू साकेत, पति राजाराम साकेत, उम्र 26 वर्ष, निवासी कर्मुआ राजा, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली, हाल निवासी ग्राम अमझर, थाना नवानगर, जिला सिंगरौली (म.प्र.) के साथ गाली-गलौज करने और लोहे के पंच से मारपीट करने की घटना भी दर्ज की गई थी। इस मामले में आरोपी अनिल उर्फ उदल कुशवाहा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0212/2024, धारा 294, 323, 506 IPC एवं 3(2)(Va) SC/ST Act के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में भी आरोपी लंबे समय से फरार था, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
दोनों मामलों में आरोपी की तलाश लगातार जारी थी। पुलिस की विशेष टीम ने अनिल कुशवाहा पर कड़ी नजर बनाए रखी और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 22 मार्च 2025 को उसे उसके घर नंदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास…
गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल उर्फ उदल कुशवाहा के खिलाफ पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस ने जिस प्रकार से इस इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, वह अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि अपराध कर बच पाना अब आसान नहीं होगा। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है और कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। आने वाले समय में ऐसे अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।