रीवा संभाग के इस जिले में 274 शिक्षकों कि बढ़ी टेंशन, विंध्य में शिक्षा का बड़ा घोटाला, मिल गया नोटिस – singrauli News

Singrauli news: सिंगरौली में शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है यहां 274 शिक्षकों को नोटिस दिया गया है जल्द ही प्रशासन का बड़ा एक्शन हो सकता है।

Singrauli news: एक आदेश ने 274 से ज्यादा शिक्षकों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल सिंगरौली जिले में 2023-24 के दौरान शिक्षा विभाग में बड़े घोटाले की खबर है, जिसको लेकर जिला पंचायत सीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं। इसमें जिले भर के 274 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी कर जिला पंचायत में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना बालिकाओं के लिए थी, जिसमें उनके आत्मविश्वास के लिए और उन्हें आत्मरक्षा के कुछ हुनर ​​सिखाने के लिए तीन महीने की योजना क्रियान्वित की जानी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो सिरौली की बात करें तो 2024 के सत्र में 300 से ज्यादा संस्थाओं को इतनी राशि मिली थी। इसका परीक्षण किया जा रहा है कि किन संस्थाओं में इस प्रकार का कार्य हुआ है। अगर 10000 की राशि आई थी तो उससे करीब 6000 की कुछ सामग्री खरीदी जानी थी, लेकिन बाकी कुशल प्रशिक्षक दे दिए गए। अगर महिला है तो ठीक है और नहीं है तो कोई पुरुष भी उनसे प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले। सभी संस्थाओं से इस आशय का सत्यापन जारी है और कुछ संस्थाओं में जहां अनियमितताएं पाई गई हैं, जहां राशि का गबन किया गया है लेकिन प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया गया है,

खबर और है..

वहां दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और राशि भी वसूल कर सरकारी खाते में जमा कराई जाए. जिला पंचायत सीईओ के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान बालिकाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र ने 348 स्कूलों को 15000 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से राशि जारी की थी.

क्या था घोटाला – singrauli News

सिंगरौली में यह मामला पहली बार 28 सितंबर को सामने आया था. इसके बाद अब उन शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं जो प्रशिक्षण का जिम्मा संभाले हुए थे. जिला पंचायत सीईओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल 274 शिक्षकों को इस संबंध में नोटिस जारी की जा चुकी है। आने वाले कुछ समय में एक बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।

कर्मचारियों को दिवाली तोहफा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय सेवकों के 1 नवंबर का दिया अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में हरण करने हेतु संबंधित विभागों को आदेश दिया है। उन्होंने यह ऐलान करते हुए सभी शासकीय सेवकों को दिवाली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि , ‘ दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है। समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।

Leave a Comment