यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सिंगरौली – भोपाल के लिए यात्रा कर रहे यात्रियों कि ट्रेन कैंसल, इतनी गाडियों के बदले रूट – train Cancel

Train Cancel: रेलवे प्रशासन को जोबा के न्यू कटनी जंक्शन-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए जोबा और मडवासंगराम स्टेशनों पर प्री-एनआई और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस तिथि को मुख्य स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी, गाड़ी नंबर 11651 सिंगरौली – जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 सितंबर 07 अक्टूबर 2024 तक और गाड़ी नंबर 11652 जबलपुर – सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 सितंबर 08 अक्टूबर 2024 तक दोनों तरफ से 10 ट्रिप के लिए रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 22165 सिंगरौली – भोपाल एक्सप्रेस 28 सितंबर और 1, 2 और 5 अक्टूबर 2024 को दोनों तरफ़ से 4 ट्रिप के लिए कैंसल रहेंगी, ट्रेन नंबर 22166 भोपाल – सिंगरौली एक्सप्रेस 1, 03, 4 और 04 अक्टूबर 2024 को कैंसल रहेगी।

ट्रेन नंबर 22167 निजामुद्दीन – सिंगरौली एक्सप्रेस 29 सितंबर और 2 और 6 अक्टूबर 2024 को कैंसल रहेगी और ट्रेन संख्या 22168 सिंगरौली – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 सितंबर और 03 और 07 अक्टूबर 2024 को दोनों दिशाओं में कैंसल रहेगी।

इस ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट – Train Cancel

30 सितम्बर 2024 को मदार जंक्शन से निकलने वाली ट्रेन नंबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन तथा दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2) दिनांक 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा, 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर 2024 में अजमेर से निकलने वाली ट्रेन संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने बदले मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन गंतव्य को जाएगी।

30 सितम्बर 2024 को हावड़ा से निकलने वाली ट्रेन संख्या 13025 भोपाल – हावड़ा एक्सप्रेस अपने बदले मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा पहुंचेगी, 2 अक्टूबर 2024 को राजधानी भोपाल से निकलने वाली गाड़ी नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने बदले नए मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन पहुंचेगी

2 अक्टूबर (गांधी जयंती) 2024 को अहमदाबाद से निकलने वाली ट्रेन 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने नए मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी- दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन, 29 सितम्बर और 5 अक्टूबर 2024 को कोलकाता से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने नए मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया है

30 सितंबर 2024 को मदर जंक्शन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19608 मदर जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 3 अक्टूबर 2024 को अपने संशोधित रूट कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए कोलकाता जाएगी। कोलकाता से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 19607 कलकत्ता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने संशोधित रूट गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

2) 27 सितंबर और 04 अक्टूबर 2024 को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 2 सितंबर और 9 सितंबर को अपने संशोधित मार्ग गरवा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज चिबकी-सतना-कटानी के रास्ते संचालित होगी। . तथा 06 अक्टूबर 2024 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिबकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोने नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

3) 30 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अक्टूबर 2020 में भोपाल से अपने परिवर्तित मार्ग गरवा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिबकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी। 02 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिबकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गरवा रोड जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

4) 02 अक्टूबर 2024 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 29 अक्टूबर और 05 अक्टूबर 2024 को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिबकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन के रास्ते चलेगी. 10 मई को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिबकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

Leave a Comment