SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एक नई स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम के तहत एसबीआई वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए प्रतिवर्ष 7.75 प्रतिशत और अन्य सभी ग्राहकों के लिए 7.25% यानी की वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50 एक्स्ट्रा सालाना ब्याज का लाभ उपलब्ध करा रहा है। एसबीआई की स्कीम 444 दिन की है। यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक वैध किया गया है.
X पर पोस्ट के बाद SBI बैंक ग्राहक अचानक असुविधा के लिए भड़क गए और अपमानजनक प्रतिक्रिया देने लगे. जिसके बाद SBI की आधिकारिक जबाव सामने आया. सभी ग्राहकों से असुविधा के लिए माफी मांगी.
SBI ग्राहकों का फूटा गुस्सा
X पर SBI के द्वारा की गई पोस्ट पर ग्राहकों के कमेंट सामने आने लगे जिसमे एक यूजर्स ने लिखा कि, ‘ सबसे बेकार सेवाएं अगर भारत मे किसी बैंक की है तो वो है SBI, कर्मचारी इतने असभ्य है कि बता नही सकते, मजबूरी सिर्फ इतनी है कि सरकारी बैंक होने की वजह से खाता रखा हुआ है, पर धीरे धीरे अपना सारा पैसा किसी निजी बैंक में रखने जा रहा हूँ।
जिसके जबाव में SBI ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘ आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया इस संबंध में हमारे टोल फ्री नंबर 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211, 1800 425 3800 या टोल नंबर 080-26599990 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत के सफल पंजीकरण पर आपको एक टिकट नंबर मिलेगा और हमारी संबंधित टीम इस मामले का उचित संज्ञान लेगी
SBI ने x पर पोस्ट अमृत योजना की दी जानकारी
एसबीआई के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘ अब SBI की नई ‘अमृत वृष्टि’ योजना में करें निवेश! पाएं और भी ज्यादा रिटर्न्स!! अधिक ब्याज दर के साथ!!! 7.75% प्रति वर्ष, निवासी वरिष्ठ नागरिकों के लिए! 7.25% प्रति वर्ष, NRI सहित अन्य सभी ग्राहकों के लिए!! अवधि: 444 दिन ऑफ़र 31 मार्च 2025 तक वैध। सहायता के लिये, 1800 1234 पर कॉल करें या bank.sbi पर जायें।