Swiggy अब सिर्फ 10 मिनिट में पहुंचाएगा आपके घर भोजन,कंपनी ने शुरू की यह नई सर्विस अभी करें ऑर्डर

Swiggy: Swiggy ने बोल्ट सर्विस की शुरुआत की है, कंपनी बोल्ट सर्विस में 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी,नई सर्विस अभी चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।

Swiggy फूड डिलीवरी प्लेटफार्म अब अपने ग्राहकों को एक और नई खास सुविधा देने जा रही है। जी हां Swiggy अब 30 मिनिट नहीं बल्कि आपको 10 मिनिट में ऑर्डर डिलीवर्ड करेगी। कंपनी ने Bolt सर्विस इन शहरों के शुरू कर दी है। आइए देखते है।फिलहाल यह सर्विस देश के कुछ शहरों में उपलब्ध होगी।

रोहित कपूर के पोस्ट के अनुसार शुक्रवार को कंपनी ने कुछ शहरों में बोल्ट सर्विस का ट्रायल भी किया। आपको बता दें, स्विगी अपना आईपीओ (Swiggy IPO) लाने जा रही है। जल्द ही हर शहर में ये सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार Swiggy का पूरा ध्यान ऐसे प्रोडक्ट पर है, जिसे बनाने में कम समय लगे या फिर वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो। स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

स्विगी ने बताया कि विशेष रूप से डिलीवरी पार्टनर को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता।

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा,”बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है। दस साल पहले,स्विगी ने औसतन इंतजार समय को 30 मिनट तक कम करके खाना वितरण करने के सेक्टर में क्रांति ला दी थी।

अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं। Swiggy की यह बोल्ट सर्विस फिलहाल 6 शहरों में मिलेगी, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में लोग इसी सुविधा लोगों को मिलेगी। यानी इन शहरों के लोग अब 10 मिनट की बोल्ट सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।

बोल्ट ग्राहकों के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से तेजी के साथ भोजन पहुंचाता है। बता दें, आने वाले समय में इसे कंपनी अन्य शहरों तक विस्तार देने की योजना बना रही है।

Leave a Comment