T-20 worldcup 2024: गौतम गंभीर के इस भविष्यवाणी से टीम इंडिया के नए कोच का हुआ खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों में है. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर ने आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का किताब अपने नाम किया इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं. गंभीर को राहुल द्रविड़ के स्थान पर हेड कोच बनाने की उम्मीद लगाई जा रही है. द्रविड़ का कार्यकाल में T20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो रहा है।

पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है. इसी बीच गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर अगर इस पद के लिए आवेदन करते है तो वह अच्छे कोच साबित हो सकते हैं.गांगुली ने कहा है कि किसी ही इंडियन को हेड कोच बनाना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सौरव गांगुली ने मुंबई के एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि ,’ मैं इंडियन कोच के पक्ष में हूं. अगर गौतम इस पद के लिए अपना आवेदन करते हैं तो वह अच्छे कोच साबित होते हैं, ‘ गौतम गंभीर को लेकर भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. गौतम को नवंबर 2023 में कोलकाता नाइट राइडर का मेंटर नियुक्त किया गया था। गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर को 2014 और 2016 के आईपीएल में जीत मिली थी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भी संकेत दिए हैं कि भारतीय कोच की प्राथमिकता को बढ़ावा दिया जाएगा. शाह ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के लिए उपयुक्त कोच खोजने की प्रक्रिया है हम ऐसे व्यक्तियों पर अपना ध्यान कर रहे हैं जिन्हें इंडियन क्रिकेट संरचना के अच्छी समझ हो और इससे गुजर चुके हो

टी – 20 विश्व कप के लिए गांगुली की भविष्यवाणी

सौरव गांगुली ने कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्व कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा अवसर है इंडिया को T20 टीम की तरह खेलना पड़ेगा इस टीम में काफी प्रतिभाएं हैं

बीसीसीआई के द्वारा सोमवार 13 मई को नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे गए थे, आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई थी बीसीसीआई ने द्रविड़ को एकदिवसीय विश्व कप 2023 के लिए कोच नियुक्त किया था लेकिन इसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने टी – 20 विश्व कप 2024 तक के लिए द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ा दिया था. हालांकि इससे पहले बीसीसीआई ने कोच की प्रक्रिया शुरू कर दी है आपको बता दें हेड कोच का कार्यकाल 3.5 साल के लिए रहता है.

Leave a Comment