T20 worldCup : लॉकी फर्ग्यूसन बने टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में एक मैच में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, झटके 3 विकेट

T20 worldCup 2024 : T20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने इतिहास रचते हुए चार ओवर मेडन फेक तथा तीन विकेट झटके, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

T20 worldCup 2024 : T20 वर्ल्ड कप 2024 के 39वा मुकाबला 17 जून सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने 7 विकटो से अपने नाम किया. यह मुकाबला मैच ट्रिनीडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेला गया। लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 वर्ल्डकप मैच में किसी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे अधिक मेडन ओवर (4) का रिकॉर्ड निर्मित किया है. फर्ग्यूसन के द्वारा ICC T20 विश्व कप में सबसे किफायती गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज कर इतिहास रचा है. T20 में 24 डॉट गेंद फेंकने वाले और एक रन नहीं देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए.

T20 worldCup टी20 वर्ल्डकप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के फास्ट गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन T20 में एक स्पेल में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे पुरुष टी20 विश्व कप में पहले गेंदबाज बन गए हैं. फर्ग्यूसन ने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 4-4-0-3 का करसमाई स्पेल डाला था.

T20 worldCup 2024: टी20 वर्ल्डकप की सबसे घातक टीम बनकर उभर रही अफगानिस्तान, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर

साद बिन जफर ने बनाया था रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले एकमात्र पहला गेंदबाज कनाडा के साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) हैं, वर्ष 2021 में कूलिज में T20 WorldCup अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर मुकाबले में पनामा के खिलाफ 4-4-0-2 के साथ अपना ओवर खत्म किया था. जफर ने स्पेल में 2 विकेट लिए थे वहीं लॉकी ने 3 विकेट प्राप्त किये है. इस लिए फर्ग्यूसन दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बने है
T 20 वर्ल्डकप पारियों में सबसे अधिक मेडन ओवर

T20 अंतर्राष्ट्रीय की बात करें तो लिस्ट में लॉकी फर्ग्यूसन और साद बिन जफर दो ऐसे गेंदबाज है। जिन्होंने 4-4 मेडन ओवर किए है. लॉकी फर्ग्यूसन के अतिरिक्त श्रीलंका के अजंता मेंडिस शामिल है. लॉकी फर्ग्यूसन – न्यूज़ीलैंड (4) मेडन बनाम पीएनजी 2024, साद बिन जफर – कनाडा (4) मेडन बनाम पनामा 2021,
जॉर्ज सेसे – सिएरा लियोन (3) मेडन बनाम माली 2023,
नोपफोन सेनामोंट्री – थाईलैंड (3) मेडन बनाम मालदीव 2024

Leave a Comment