India vs Australia T20 WorldCup 2024 : वर्ल्ड कप 2024 में भारत की लगातार छठवीं जीत ने विश्व कप खिताब की दावेदारी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/05- 20 ओ. का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 181/07 – 20 ओ. बना सकी और 24 रनों से हार गई, भारत अब सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड से खेलेगी. अगर बारिश या अन्य वजह से ये मुकाबला रद्द होता है तो इंडिया फाइनल में पहुंच जायेगी
IND vs ENG semifinals एक कदम दूर विश्व चैंपियन खिताब से भारत
वर्ल्ड कप 2024 (worldcup 2024) में भारत की लगातार छठवीं जीत ने फाइनल दावेदारी की तरफ एक और कदम बढ़ाया है और सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए भारत अब वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच चुका है। 27 जून (गुरुवार ) को भारत सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ त्रिनिद में खेलेगी। 29 जून शनिवार को फाइनल होगा
IND VS AUS T20 worldCup ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत
T20 worldcup 2024 का 51वा मुकाबला 24 जून को डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी की करते हुए 205 रन बनाए जिसमे कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंद पर 92 रन बनाए, सूर्यकुमार यादव 16 गेंद पर 31 रन,शिवम दुबे 22 गेंद पर 28 रन, जिसके बदौलत इंडिया ने 205 रन का लक्ष्य रखा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बालेबाजी करते हुए भारत पर दबाव बनाया लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी और जसप्रीत बुमराह का ट्रेविस हेड का विकेट निकाला भारत की जीत कि मुहर लग गई थी। ट्रेविस हेड 43 गेंद पर 76 रन, मिशेल मार्श 28 गेंद पर 37, मैक्सवेल 12 पर 20 रन बनाए जिनके बदौलत ऑस्ट्रेलिया 181 रन ही बना पाई और भारत 24 रेनो से जीत गया।
T20 worldCup semifinals 2024 बीना सेमीफाइनल खेले भारत कैसे खेलेगा फाइनल ?
विश्व कप में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत बिना सेमीफाइनल खेले ही फाइनल तक पहुंच सकता है। दरअसल ,27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) का मुकाबला खेले जाने वाला है।
वर्ल्ड कप 2024 में लगातार जीत हासिल करने वाली भारत अब सेमीफाइनल इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी, अगर यह मुकाबला बारिश या अन्य वजहों से रद्द होता है तो भारत बिना सेमीफाइनल मुकाबले खेले ही फाइनल तक पहुंच सकता है। गुरुवार 27 जून को भारत और इंग्लैंड का मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा