T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों का नहीं मिला मौका, देखे स्क्वाड

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शंतो की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में मेहदी हसन मिराज को मौका मिला है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 14 महीने पहले खेला था। बांग्लादेश से पहले भारत ने भी शनिवार को अपनी टी20 टीम का ऐलान कर दिया। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। सन्यास लेने के वजह से रोहित कोहली और जडेजा मैदान में नहीं दिखेंगे

रकीबुल हसन की भी वापसी

रकीबुल हसन को टी20 वर्ल्ड कप के बाद सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले शाकिब अल हसन की जगह मौका मिला है। वर्ल्ड कप खेलने वाले सौम्य सरकार और तनवीर अहमद टीम में जगह नहीं बना पाए। वहीं बाएं हाथ के ओपनर परवेज हसन इमोन को टीम में जगह मिली है।

भारत ने भी नए खिलाड़ियों को मौका दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शनिवार को भारत ने टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया। टेस्ट सीरीज खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। वहीं अभिषेक शर्मा, मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला।

6 अक्टूबर से सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच फिलहाल कानपुर में खेला जा रहा है। यह मैच 1 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी। इसमें ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 3 मैच होंगे। दूसरा टी20 9 अक्टूबर और तीसरा 12 अक्टूबर को होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, शाक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल इस्लाम।

भारत: सूर्य कुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

Leave a Comment