लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग के लिए रनवे से हटाया गया लखनऊ। विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टार एयर के विमान में बम होने की खबर है। यह विमान लखनऊ से अजमेर के किशनगढ़ जा रहा था, लेकिन धमकी मिलने के बाद विमान को रनवे पर रोक दिया गया और विमान की जांच की गई। जिस समय धमकी मिली, उस समय विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। धमकी के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया और यात्रियों को उतार दिया गया। विमान को रनवे से अलग कर आइसोलेशन में ले जाया गया है।
यहां पूरे विमान की जांच की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल पर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया के जरिए विमानों को उड़ाने की धमकी देने वालों के आईपी एड्रेस का पता लगाया है, जिसमें ये आईपी एड्रेस जर्मनी और लंदन के बताए जा रहे हैं। यूजर्स ने वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल कर इसे पोस्ट किया था। आपको बता दें कि हाल के दिनों में विमानों में बम की धमकियों में काफी इजाफा हुआ है। शनिवार को इंडियन एयरलाइंस की 20 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिलीं। इनमें इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर शामिल हैं। पिछले हफ्ते ही 40 से ज्यादा विमानों में बम की धमकियां मिली थीं। हालांकि विमानों में बम की ये सभी धमकियां अफवाह और झूठी निकलीं। इसे लेकर केंद्र सरकार ने एक्शन भी लिया है।
17 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एविएशन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है। विमानों में बम की धमकियों के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक इन धमकियों के कारण अब तक 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सीनियर पायलट के हवाले से बताया कि बम की धमकियों के कारण एयरलाइन को 3 करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ा है।