rewa news: त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने अमहिया क्षेत्र में रोड किनारे बनी मजार के मुद्दे को उठाया है। कहा अवैध कब्जा हटाने से जाम में सुधार होगा।
त्योथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी एक बार फिर से अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। रीवा सांसद के दिए बयान के बाद सियासत में गजब का उफान देखने को मिला था। इन सबको पीछे छोड़ एक बार फिर सिद्धार्थ तिवारी डिप्टी सीएम के गृह रीवा शहर की समस्या को लेकर सवाल किए है। राजनीति में अमहिया को अखाड़ा माना जाता है। रीवा के कई दिग्गज इसी अखाड़े से ताल्लुक रखते है। त्योथर विधायक ने X पर ट्वीट करते हुए अमहिया में रोड किनारे बनी मजार को अवैध कब्जा बता रहे है। आपकों बता दें. एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक भी है।
रोड पर बनी मजार Rewa news
विधायक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम अमहिया क्षेत्र में गुंबदनुमा मजार रोड पर बनाई गई है यहां पहले सिर्फ एक छोटी सी मजार हुआ करती थी लेकिन धीरे-धीरे कब्जा बढ़ता गया और अब यह पूरी तरह से सड़क के पास आ गई है जिसकी वजह से आए दिन ट्रैफिक समस्याओं की स्थिति बनी रहती है और आम जनता परेशान रहती है।
भाई चारे से हटाया जाए कब्जा
आपको बता दे रीवा शहर की ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए डिप्टी सीएम के द्वारा कई ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। ऐसे में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि,’ मेरा निवेदन है रीवा कलेक्टर से कि आपसी सहमति और भाई चारे के साथ यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए। जिससे यातायात सुगम हो और लोगों को जाम की असुविधा से निजात मिल सके।