राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी यह योजना, 21 जिलों का हुआ चयन

गेहूं की फसल को लेकर बिहार सरकार किसानों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिससे वे मालामाल हो सकते हैं. जी हां, बिहार में कृषि विभाग ने राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. रबी मौसम में 2024210 लाख क्विंटल गेहूं प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए 21 जिलों का चयन कर कार्य योजना तैयार की गई है. बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बामेती पटना के सभागार में आयोजित प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन महाअभियान कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में गेहूं किसानों को यह जानकारी दी.

कृषि मंत्री ने कहा कि गुणवत्तायुक्त बीज के प्रयोग से फसलों की 20 फीसदी अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है. राज्य में इस वर्ष कृषि विभाग की ओर से हाइब्रिड बीज उत्पादन का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे बिहार के किसानों को भी वही गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जा सकेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में बीज उत्पादन बढ़ने से किसानों को दो तरह से फायदा होगा. पहला, किसानों को अनाज उगाने की तुलना में बीज उगाने का अधिक दाम मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से 80% अनुदान पर आधार बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। बिहार राज्य बीज निगम प्रमाणित गेहूं बीज उगाने वाले किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से 25 से 30% अधिक कीमत पर 100% बीज खरीदेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालयों से 8000 750 क्विंटल गेहूं आधार बीज की खरीद की जा रही है और विभिन्न योजनाओं के तहत 6000 क्विंटल आधार बीज की खरीद पहले ही की जा चुकी है। खेती-किसानी से जुड़ी ऐसी ही अच्छी और राहत भरी खबरों के लिए बने रहे.

Leave a Comment