West Bengal train accident अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा, ” स्थिति अभी गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी…घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई है…करीब 60 लोग घायल हुए हैं…”
पश्चिम बंगाल राज्य के न्यू जलपाईगुड़ी में रेल रेल हादसा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई है इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत और 60 घायल होने की खबरें आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में आज एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई, बचाव अभियान जारी है। पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते यात्री ट्रेन की 2 बोगी पटरी से उतर गई है जानकारी के मुताबिक अभी कई लोगों के फंसे होने की संभावना है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है
हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताया दुख
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।”अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है
केन्द्रीय रेल मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”