USA vs PAK अमेरिका टीम से खेल रहे इन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को रौदा, इंडिया के 11 बब्बर शेरों से सामना अब

USA vs PAK 6 June 2024 : अमेरिका बनाम पाकिस्तान का मुकाबला रोमाचन से भरपूर रहा, मुकाबला सुपरओवर तक पहुंच गया था। अमेरिका टीम में सम्मिलित भारतीय मुल्क के 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्वकप में अमेरिका को जीत दिलाई

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मुकाबले में अमेरिका टीम ने ऐतिहासिक उलट फिर किया है ग्राउंड प्रेयरी स्टेडियम (Ground Prairie Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट का लंबा इतिहास रच दिया है। दूसरी तरफ शर्मनाक हार के चलते पाकिस्तान की काफी किरकिरी हो रही है इस मुकाबले की बात करें तो टास्क हर कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने साथ विकेट गवा कर 159 रन बनाए, जवाबी कार्यवाही में अमेरिका टीम ने 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया। अमेरिका टीम में सम्मिलित भारतीय मुल्क के पांच खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा अब पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को भारतीय टीम से होने वाला है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

T20 WorldCup 2024 में पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, टीम का तगड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

USA vs PAK सुपर ओवर में अमेरिका टीम ने बनाए 18 रन

सुपर ओवर में अमेरिका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 18 रन बनाएं पाकिस्तान की तरफ से ओवर मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने फेंके ओवर की पहली गेंद पर आरोन जोन्स ने चौका लगाया दूसरी गेंद पर दो रन लिए तीसरी गेंद पर सिंगल दिया. अगली गेंद वाइड रही और आए चौथी गेंद पर हरमीत सिंह ने एक रन निकला अगली गेंद फिर से वाइड रही जिस पर दो रन बने ओवर की पांचवी गेंद पर आरोन जोन्स ने दो रन बनाए अगली गेंद एक बार फिर से व्हाइट रही और इस पर तीन रन आए ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन बना और एक विकेट भी गिरा

पाकिस्तान ने बनाए 13 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को 19 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 13 ही रन बना सकी अमेरिका की तरफ से यह ओवर सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netrawalkar) करने आए और पहली गेंद इफ्तिखार अहमद ने कोई रन नहीं लिया। दूसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया अगली गेंद वाइड रही और की तीसरी गेंद अहमद का कैच इसके अगली गेंद फिर वाइड रही ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान ने चौका लगाया पांचवी गेंद पर शादाब खान ने दो रन लिए आखिरी गेंद पर एक रन बना ऐसे में अमेरिका ने सुपर ओवर में पांच रन से मुकाबला को जीत लिया

USA के पांच भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

सबसे पहले बल्लेबाजी की बात करें तो मोनंक पटेल जिनका संबंध इंडिया से है उन्होंने 38 गेंद पर 50 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल है। नीतिश कुमार इनका भी संबंध भारत से है। इन्होंने भी 14 गेंद पर 14 रन बनाए जिसमे एक चौका शामिल है। हरमीत सिंह की बैटिंग नहीं आई

गेंदबाजी में इन भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा सौरभ नेत्रवालकर अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में भी हैं। सौरभ ने चार ओवर करते हुए 18 रन दिए जिसमें दो विकेट अपने नाम किया और सबसे कम इकोनॉमी 4.50 रही। जसदीप सिंह इनका भी संबंध भारत के पंजाब से बताया गया इन्होंने एक विकेट ही अपने नाम किया, हरमीत सिंह जो भारतीय क्रिकेटर भी रह चुके हैं मुंबई और त्रिपुरा से प्रदार्पण भी कर चुके हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट नहीं लिया

अमेरिका टीम में खेल रहे पांच भारतीय

सौरभ नेत्रावलकर एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर है जो संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम के कप्तान है वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज है इन्होंने भारत की अंदर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है 2013-14 में रणजी ट्रॉफी 22 दिसंबर 2013 को मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन भी किया है

हरमीत सिंह एक भारतीय क्रिकेटर है। जो माइनर लीग क्रिकेट खेलने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जाने से पहले मुंबई और त्रिपुरा के लिए खेले। बाद में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका नाटी के लिए अर्हता प्राप्त की

जसदीप सिंह एक अमेरिकी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मई 2015 में अमेरिकी राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था। वह दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इनका परिवार भारत से अमेरिका गया था जिस नाते इनका भी संबंध भारत से है

नीतिश कुमार का संबंध भी भारत से है वह कनाडा क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं लेकिन अब वह अमेरिका टीम में शामिल है और अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं।

मोनांक पटेल एक अमेरिकी क्रिकेटर हैं। अगस्त 2018 में, उन्हें उत्तरी कैरोलिना के मॉरिसविले में 2018-19 ICC World 20- 20 अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए संयुक्त राज्य के दल में नामित किया गया था. वह छह मैचों में 208 रन बनाने के साथ टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर थे। इनका संबंध भी भारतीय मुल्क से है

Leave a Comment