Viral video: देशभर में इंस्टाग्राम का लोगों को भूत सवार हो चुका है आपको बता दे की इंस्टाग्राम रिल बनाने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि इस पर साइबर पुलिस की नजर 24 घंटे बनी हुई है कुछ तो नासमझी के चलते या फिर जानबूझकर आपत्तिजनक रिल बनाकर पोस्ट कर देते हैं जिसका खामियाजा सलाखो के पीछे रहकर भुगतना पड़ता है।
Viral video दोस्तो के कहने पर किया था पोस्ट
आपको बता दे की मुजफ्फरनगर से एक मामला प्रकाश में आया है जहां ईद के त्यौहार के पहले ही एक युवक के खून खराबा करने की रिल बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया था जिसे पुलिस ने तत्काल ही संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है युवक ने बताया कि दोस्तो के कहने पर बनाया था रील हालांकि की गिरफ्तारी के बाद युवक ने माफीनामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दिया गया है ।
खून खराबा करने का वीडियो किया था जारी
युवक भड़काउ व आपत्तिजनक वीडियो में बोला है जिसे खुद अपने इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट कर दिया था युवक के द्वारा पुलिस कस्टडी में बताया गया कि यह सब मैं अपने दोस्तों के कहने पर किया था मुझे नहीं पता था कि यह भड़काऊ पोस्ट हो जाएगी हालांकि पुलिस ने युवक से माफी मागने का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है।
गिरफ्तार किए गए युवक की हुई खातेदारी
UP के मुज़फ्फरनगर के युवक अरहान अंसारी की 2 रील्स वायरल हुई.. जिसमे वह खून खराबा करने की बात कर रहा था.. @muzafarnagarpol मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी युवक तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया। और उसकी जमकर खातेदारी भी की है पुलिस ने उसके माफीनामे की वीडियो भी जारी की है। आरोपी अरहान ने बताया कि उसने यह वीडियो लाइक और कमेंट पाने के लिए दोस्तों के कहने पर बनाई थी।