MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश के दो सिस्टम सक्रिय जिस कारण एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को राजधानी भोपाल – उज्जैन सहित 12 जिलों में वर्षा हुई है सबसे अधिक शाजापुर 5 इंच बारिश हुई ऐसा ही दौर सोमवार को रहेगा खासकर मालवा- निवाड़ी उज्जैन- इंदौर संभाग में बारिश का अनुमान जताया है प्रदेश के 50 से अधिक जिलों से मानसून की पहले ही विदाई हो चुकी है। अगले कुछ सप्ताह तक प्रदेश में ठंड दस्तक दे सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या ई. सुरेंद्रन के द्वारा जानकारी दी गई कि लोग प्रेशर एरिया डिप्रेशन में चला गया है वहीं ट्रफ भी गुजर रही है जिस कारण से बारिश हो रही आने वाली 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है
नमी ला रही हवाएं MP weather
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के साथ मानसून ट्रफ सक्रिय है जिस कारण से दक्षिण पश्चिमी हवाएं न मिल रही हैं और प्रदेश के जिलों में बारिश हो रही
शाजापुर में हुई जबरदस्त बारिश
शाजापुर में 3 घंटे लगातार रविवार को बारिश हुई कई जिलों में सिस्टम की सक्रियता देखने को मिली। शाजापुर पूर्व में करीब 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई गाड़ियों की हेडलाइट चालू करनी पड़ी बैतूल में 2.8 इंच उज्जैन में पौने दो इंच राजधानी भोपाल में आधा इंच इंदौर धार नर्मदापुरम, मंडला ,रतलाम ,शिवपुरी ,नरसिंहपुर में भी बारिश हुई है देर रात तक यहां बारिश का दौर जारी रहा
वही छिंदवाड़ा में तेज बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया शाहजहांपुर में बिजली गिरने से किसान की मौत हुई बैतूल में 1 घंटे में 3 इंच वर्षा हुई। किदवई वार्ड में घर के बाहर खेल रहा बच्चा आमिर मंसूरी अचानक नाली में बह गया जिसकी उम्र 3 वर्ष थी
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
हल्की बारिश और गरज-चमक
मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
तेज धूप खिली रहेगी
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में धूप निकल सकती है।
अगले सप्ताह बढ़ेगी ठंडक
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले सप्ताह है यानी 20 अक्टूबर से ठंडक बढ़ाने के अनुमान जताए हैं यहां रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है हालांकि दिन के तापमान में 33 से 34 डिग्री के बीच स्थिर रह सकता है अक्टूबर के आखिरी में दिन के तापमान में भी गिरावट हो सकती है। यानी कि मध्य प्रदेश में अगले कुछ सप्ताह में जबरदस्त ठंड देखने को मिल सकती है।