WWE the undertaker : द अंडरटेकर को केन कई बार ताबूत में कर चुका दफन मगर फिर भी जीवित ,, जानिए कैसे 6 बार दी गई मौत

WWE the undertaker: अमेरिका का पेशेबर पहलवान द अंडरटेकर जिसका नाम मार्क विलियम कैलाबे था जो द अंडरटेकर के नाम से मशहूर था अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 में हुआ था जो वह अमेरिका का पेशेवर पहलवान के रूप से जाना जाता था अंडरटेकर ने अपना सबसे ज्यादा समय फाइट में बिता दिया 2022 में उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था the undertaker द अंडरटेकर ने अपना करियर सन 1987 में शुरू किया था ।

वर्ल्ड क्लास चैंपियनशिप रेसलिंग और अन्य संबंध प्रचारकों के लिए विभिन्न सालों के तहत काम किया उन्होंने 1989 में वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग के साथ एक संक्षिप्त कार्यकाल के लिए एग्रीमेंट किया था और फिर वह 1990 में वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन में बदल दिया गया आपको बता दें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में शामिल होने पर अंदर टेकर के रूप में पुनः ब्रांड किया गया ।

WWE the undertaker द अंदर टेकर vs केन का महा युद्ध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अंडर टेकर और केन का वास्तव में, कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन वर्षों तक साथ काम करने के बाद वे बहुत करीबी दोस्त बन गए। कुछ लोगो का दावा था कि केन और अंडरटेकर का भाई का रिश्ता है – हालाँकि कईं सालो बाद इसका खुलासा हुआ कि पॉल बियरर केन के पिता थे और इस प्रकार वे सौतेले भाई थे।

WWE the undertaker केन को अंडर टेकर ने जलाया था जिंदा

माना जाता है कि केन को अंतिम संस्कार पार्लर की आग में जला दिया गया था और वह आग द अंडर टेकर ने लगाई थी अंततः वह बिना किसी चोट के शारीरिक रूप से ठीक हो गया था लेकिन इस आगजनी की घटना में अंदर टेकर के माता-पिता, यानी उनमें से केन की मां, मारी गई।

WWE the undertaker केन ने द अंडर टेकर को किया था ताबूत में बंद

Wwe फाइट में अंडर टेकर और केन कभी-कभी सहयोगी होते थे, और कभी-कभी केन अंडरटेकर को जिंदा दफनाकर, ताबूत में बंद करके आग लगाकर मारने की कोशिश करते थे,। सौतेले भाई होने के कारण उनके पास समान अलौकिक शक्तियां थीं, लेकिन द अंदर टेकर कहीं अधिक शक्तिशाली था । केन ने जब अंडरटेकर को मार कर ताबूत में बंद कर आग लगा दिया था उसके कुछ ही देर बाद अंडरटेकर उसके सामने खड़ा हो गया जिसके बाद वह चकमा खा गया और उसे यकीन नहीं हुआ कि अंडरटेकर जीवित है ।

WWE the undertaker द डेडमैन अंडर टेकर

अंडरटेकर की बार-बार नौटंकी के चलते उसे डेड मैन के नाम से भी जाना जाने लगा था क्योंकि उसको कई बार केन ने मार कर ताबूत में दफन कर दिया था उसके बाद भी वह जीवित हो जाता था जिसे अंडरटेकर को डेड मैन के नाम से जाना जाने लगा ।
अंडर टेकर चेहरे के भाव को पीछे की ओर मोड़कर आंखों को इस तरह से घुमाना कि केवल उसकी आंखों का सफेद भाग दिखाई दे बालों को पीछे से आगे की और करना ताकि उसके चेहरे का भाव उजागर हो सके जीभ को बाहर निकलना अपने सर को गुस्से से हीलाना ताकि उसका सामना उसके विरोधियों की दिशा में हो ।

6 बार मरकर जीवित हुआ अंडर टेकर

लोगो को अंडरटेकर के मरकर जिंदा होने की स्टोरी काफी पसंद आई थी अंडरटेकर रेसलिंग जगत में सबसे लोपी रिफ्लेक्स में से अंडरटेकर एक है अंडरटेकर की मौत छह बार हो चुकी है मगर वह इसके बाद भी हर बार जीवित है पहले मौत उनकी 1994 में हुई थी 1994 में रॉयल रंबल पेपर व्यू में उनकी मौत हुई थी उस इवेंट में अंडरटेकर ने मैच में ऑफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए फाइट में उसे ताबूत में कैद किया गया था।

The undar taker

दूसरी मौत 1996 में हुई थी जहां उनके ऊपर दो रेसलर ने हमला कर उन्हें ताबूत में बंद कर दिया था ।
तीसरी मौत सन 1998 में हुई थी आपको बता दे की सन 1997 में उनके भाई कहे जाने वाले केन नाम के रेसलर का डेव्यू हुआ था और उन्होंने अंडरटेकर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और बाद में उन्हें जिंदा जला दिया था हालांकि घटना के ठीक 2 महीने बाद अंडरटेकर फिर से लौट आये।

चैथी मौत द अंडरटेकर को 2003 की फाइट में भी केन की मदद से ही मार कर ताबूत में बंद कर दिया गया था और बुलडोजर की मदद से अंडरटेकर के ऊपर मिट्टी डालकर उन्हें जिंदा दफना दिया गया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने फिर जीवित होकर बाहर निकल आए।
अंडरटेकर की पांचवी मौत 2005 में
अंडरटेकर 2005 में रेडी आऊं और उनके पिता कॉटन का सामना किया था उस मैच में अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा अंडरटेकर को बुरी तरह से पराजित किया गया था उसके बाद उन्हें तबूत में डालकर जिंदा जला दिया था ठीक उसी तरह जैसे 1998 में उनके भाई केन ने मारने के बाद ताबूत में कैद कर जलाया था इसके बाद भी अंडरटेकर 2005 में जले हुए ताबूत से बाहर निकल आए और फिर अपना बदला पूरा किया।

अंडरटेकर की छठवीं मौत

Wwe undar taker

2010 में अंडरटेकर का सामना कैन से हुआ जहां केन गुस्से में आग बबूला था और नेक्सस और पाल बीयर की मदद से केंन ने फिर अंडरटेकर को मारकर कब्र में कैद कर दफना दिया था मगर फिर कुछ ही दिन बाद अंडरटेकर मैदान में वापस दिखे।

Leave a Comment